ETV Bharat / state

उचित मूल्य की दुकान में कम तौला जा रहा राशन, सेल्समैन पर FIR दर्ज - आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला

सिंगरौली में उचित मूल्य दुकान से लोगों को कम तौल कर राशन दिया जा रहा है. इसी को लेकर कई हितग्राही मोरवा थाने में सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

FIR filed on government ration shop salesmen
सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:18 PM IST

सिंगरौली। मोरवा वार्ड क्रमांक- 9 के हितग्राही शासकीय उचित मूल्य दुकान की समस्या को लेकर मोरवा थाने में सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को आवेदन देकर सेल्समैन पर कार्रवाई करने की मांग की गई.

सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज

दरअसल, इस समय लोग कोरोना वैश्विक महामारी से त्रस्त हैं, जिससे जिला भी अछूता नहीं है. धीरे-धीरे कोरोना ने अपने पैर पसार लिया है. अब इस दौर में लोगों को अपनी जीविका चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे लोगों को सरकार द्वारा सस्ती दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन असहाय लोगों पर भ्रष्ट कर्मचारियों को तरस नहीं आ रहा है.

इन हितग्राहियों का आरोप है कि जब राशन लेने उचित मूल्य दुकान पर जाते हैं, तो सेल्समैन अमित सिंह के बेटे द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. साथ ही निर्धारित राशन में कटौती कर ली जाती है.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड-9 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण तिवारी ने मोरवा थाने में सेल्समैन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह सेल्समैन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी खाद्य अधिकारी से शिकायत की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वार्ड नंबर-9 एलआईजी चौक की हितग्राही ने भी आरोप लगाया है कि जब लोग सेल्समैन अमित सिंह के बेटे से कम खाद्यान्न मिलने का सवाल पूछते हैं, तो वह बदसलूकी करने लग जाता है. आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोगों द्वारा मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लिया गया है. जल्द से जल्द जांच करा कर दोषी सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

सिंगरौली। मोरवा वार्ड क्रमांक- 9 के हितग्राही शासकीय उचित मूल्य दुकान की समस्या को लेकर मोरवा थाने में सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को आवेदन देकर सेल्समैन पर कार्रवाई करने की मांग की गई.

सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज

दरअसल, इस समय लोग कोरोना वैश्विक महामारी से त्रस्त हैं, जिससे जिला भी अछूता नहीं है. धीरे-धीरे कोरोना ने अपने पैर पसार लिया है. अब इस दौर में लोगों को अपनी जीविका चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे लोगों को सरकार द्वारा सस्ती दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन असहाय लोगों पर भ्रष्ट कर्मचारियों को तरस नहीं आ रहा है.

इन हितग्राहियों का आरोप है कि जब राशन लेने उचित मूल्य दुकान पर जाते हैं, तो सेल्समैन अमित सिंह के बेटे द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. साथ ही निर्धारित राशन में कटौती कर ली जाती है.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड-9 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण तिवारी ने मोरवा थाने में सेल्समैन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह सेल्समैन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी खाद्य अधिकारी से शिकायत की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वार्ड नंबर-9 एलआईजी चौक की हितग्राही ने भी आरोप लगाया है कि जब लोग सेल्समैन अमित सिंह के बेटे से कम खाद्यान्न मिलने का सवाल पूछते हैं, तो वह बदसलूकी करने लग जाता है. आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोगों द्वारा मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लिया गया है. जल्द से जल्द जांच करा कर दोषी सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.