सिंगरौली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. इसी के चलते देवसर बाजार में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने फ्लैंग मार्च निकाला. पुलिस ने शहर के व्यापारियों व फुटपाथियों को हिदायत दी कि वे सावधानी बरते. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मुंह पर मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाएं. जबकि वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई.
दुकानदारों का समाझाइश दी गई है कि कोई भी व्यक्ति सामान खरीदने आए तो उसे दो गज की दूरी से ही सामान दे. पुलिस ने सख्त लहजे में व्यापारियों से कहा कि दुकानों में आने वाले सभी ग्राहकों को व्यापारी मास्क लगवाकर ही सामानों का विक्रय करें और खुद भी मास्क लगाएं. जबकि बाइक पर बैठे तीन लोगों पर भी कार्रवाई की. पुलिस ने सभी लोगों से सावधानी न बरतने और कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही है.