सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी स्थित चुनिया नदी हादसे में अब तक दो महिलाओं के शवों को बरामद कर लिया गया है. हादसे के बाद देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इस मौके पर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे.
मां- बेटी सहित चार महिलाएं बह गईं
चुनिया नदी में शुक्रवार की देर शाम अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से मां- बेटी सहित चार महिलाएं बह गई थीं. चार में से दो महिलाओं का शव पुलिस ने घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर गोपद नदी के किनारे से बरामद कर लिया, जबकि इसी हादसे में फंसी एक युवती को सही सलामत बाहर निकाला गया था. हादसे की शिकार एक अन्य युवती की तलाश जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी, SDM और SDOP घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य मे जुट गए.
हादसे के बारे में सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि सभी महिलाएं शुक्रवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थी. देर शाम अचानक बारिश शुरू हो गई. सभी महिलाएं आनन-फानन में लकड़ियां समेटकर घर जाने लगीं. नदी किनारे पहुंची तो पानी कम था लेकिन जैसे ही इन 4 लोगों ने नदी पार करने की कोशिश की, तभी अचानक बारिश का पानी तेजी से आने लगा, जिससे बहाव तेज हो गया. इसी बहाव में चारों बह गईं.
सागर: उफनती नदी में चट्टान पर फंसे 4 बच्चे, रेस्क्यू कर बचाया गया
घटना की सूचना मिलने पर देवसर विधायक वर्मा, सिंगरौली कलेक्टर मीणा और एसपी सिंह पहुंच गए. विधायक ने पीड़ित परिजनों को दाह संस्कार के लिए तत्काल 10-10 हजार रुपये देने के साथ ही 4-4 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया.