सिंगरौली। चितरंगी पुलिस ने मंगलवार को बाइक से नशीली सिरप ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर ऑपरेशन शिकंजा के तहत की गई, इसके पहले भी पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को पकड़ा था.
चितरंगी थाना प्रभारी जबर सिंह उइके ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़वा थाना क्षेत्र के मिसिरगवा नौगई गांव से नशीली सिरप की खेप आने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस मोहगड़ी गांव पहुंची, जहां बाइक से जा रहे कृष्णराज उर्फ ज्ञानू तिवारी और अनिल द्विवेदी उर्फ बुलट गुरु के पास से 360 नशीली सिरप की शीशी बरामद की गई.
वहीं बुलट गुरु मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में क्रेता और विक्रेता दोनों को आरोपी बनाया है. आरोपी विक्रेता लालबहादुर बैस ग्राम मिसिरगवा और सुरेंद्र द्ववेदी ग्राम नौगई के खिलाफ कार्रवाई की गई है.