सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सरई थाना क्षेत्र के उफराडोल गांव में जब लोगों ने तालाब में एक शख्स का शव तैरता पाया. लोगों ने उसकी तुरंत शिनाख्त कर ली. क्योंकि यह गांव का ही व्यक्ति था. इसके बाद लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मृतक के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरई थाना पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा बनाया और जांच में जुट गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
Dead Body Found Bhopal : भोपाल के बड़े तालाब में मिला युवक का शव
हत्या के एंगल से जांच करेगी पुलिस : मृतक के पिता ने बताया कि 28 अगस्त को बेटा घर से मजदूरी करने के लिए निकला था. वह 4 दिन से घर से गायब था. उसका शव गांव के तालाब में तैरता मिला. मृतक की पहचान विनोद कोल पिता लालजी कोल उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है. थाना प्रभारी सरई नेहरू खंडाते ने बताया कि मृतक युवक के परिजन कह रहे हैं कि युवक मजदूरी करने के लिए निकला था. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. इसलिए इसी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. Dead body found Singrauli, Labour Dead body found, labour missing 4 days ago, Dead body found in pond,