सिंगरौली। देवसर थाना क्षेत्र में रेत सीमा विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. गनीमत रही कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई वरना खूनी संघर्ष हो सकता था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सिंगरौली जिले के देवसर थाना क्षेत्र में एक पक्ष के बारह से ज्यादा लोग दूसरे पक्ष की रेत खदान सीमा पर रेत खनन करने के इरादे से पहुंच गए. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गालीगलौज और मारपीट की. दोनों पक्षों के बीच हालात खूनी संघर्ष के बन गए.
गनीमत रही कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच गई. अंधेरे का फायदा उठाकर कई आरोपी भाग निकले. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.