सिंगरौली। जिले के माड़ा वन परिक्षेत्र स्थित मलगो गांव में एक भालू ने हमला कर 2 लोगों सहित एक वनरक्षक को घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया. वहीं हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, सिंगरौली जिले के माड़ा वन परिक्षेत्र स्थित मलगो गांव निवासी सीताराम जायसवाल के घर महुआ की गंध पाकर भालू घुस गया. जिसके बाद सीताराम व स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में वन विभाग के एसडीओ जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को भगाने का प्रयास करते वक्त वहां खड़े व्यक्तियों को दूर रहने के लिए कहा गया. लेकिन लोग दूर ना हटकर सेल्फी लेने लगे, उसी दौरान भालू ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया. दूसरा व्यक्ति शराब के नशे में था. जिसे जंगल की ओर जाने से मना किया गया. लेकिन इसके बावजूद भालू को भगाने जंगल की तरफ जाने लगा. उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर भी घायल कर दिया. भालू को भगाने के दौरान एक वनरक्षक भी घायल हो गया है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ का कहना है कि, भालू को जंगल की तरफ भगा दिया गया है. गांव वालों को हिदायत दी गई है कि, घर से बाहर ना निकले. महुआ बाहर ना सुखाएं. नहीं तो महुआ की गंध से भालू फिर से गांव में आ सकता है. वहीं एसडीओ फॉरेस्ट कहना था कि, 2 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. जिनको मामूली खरोचें आई हैं. उन्हें माडा प्राथमिक चिकित्सालय से उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.