सिंगरौली। जिले में दुराचार की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मोरवा थाना क्षेत्र का है. जहां एक 14 साल के नाबालिग ने 13 साल की नाबालिग बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि, आरोपी और पीड़िता के बीच कुछ दिनों पहले ही दोस्ती हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने किसी बहाने से नाबालिग को अपने घर बुलाया और उसे बंधक बना लिया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जैसे-तैसे पीड़िता आरोपी के चुंगल से छुटी, तो उसने परिजनों को आप बीती बताई. एडिशनल एसपी प्रदीप सेन्डे ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया.