सीधी। मध्य प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दावे कर रही है. लेकिन आए दिन हो रही घरेलू हिंसा और समाज में व्याप्त दहेज रूपी घटनाओं का महिलाएं शिकार हो रही हैं. ऐसे ही एक दहेज की मांग से प्रताड़ित महिला कोतवाली में घंटों अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर बैठी रही. लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई.
दरअसल सीधी निवासी महिला ने पति और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने घंटों बैठी रही लेकिन पुलिस उस महिला की सुनने को तैयार नहीं थी. महिला का कहना है कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले रवि शंकर चौधरी नाम के युवक से हुई है और वह आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. बताया जा रहा है कि महिला के मां-बाप की बचपन में ही मौत हो गई थी. उसका नाना-नानी के यहां पढ़ाई लिखाई और पालन-पोषण हुआ. पीड़िता का कहना है कि नाना नानी पैसे वाले नहीं है कि ससुराल वालों की मांगे पूरी कर सके. जिसे लेकर आए दिन पति रवि शंकर चौधरी मारपीट करता है.
जिसकी शिकायत लेकर थाना पहुंची तो इस मामले में कोतवाली में पदस्थ उप प्रभारी से सवाल किया कि रिपोर्ट आखिर क्यों नहीं दर्ज की जा रही है. तो उनका कहना कि एसपी के पास जाइए एसपी से सवाल कीजिए हम जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं है.