ETV Bharat / state

सीधी में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी शुरू, 28 केंद्र बनाए गए - farmers are being sent by sending messages

सीधी जिले के खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गई है. किसानों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले में 28 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

Wheat farmers start buying on Sidhi at support price
सीधी में समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं खरीदी शुरू
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:06 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:07 PM IST

सीधी। जिले में खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गई है. किसानों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले में 28 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें किसान अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को नजरअंदाज कर गेहूं की खरीदी की जा रही है.

सीधी में समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं खरीदी शुरू

दरअसल, सीधी जिले में शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू कर दी गई है. जहां हर रोज 5 किसानों को मोबाइल पर मैसेज कर शासन के नियमानुसार बुलाया जाता है. जिसके बाद उनकी गेहूं की खरीदी की जाती है. लेकिन खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. यहां किसानों के लिए ना बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही पानी पीने की सुविधा. किसान किराए के वाहन पर खुद गेहूं लाकर मंडी तक छोड़ता है.

गेहूं बेचने के 4 दिन बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाती है. जो खाते में प्रशासन द्वारा डाला जाता है. लेकिन अनेक जिले में ऐसे भी किसान हैं जिनके 1 सप्ताह होने के बाद भी उनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. वैसे गेहूं 1 क्विंटल 1925 रूपये में खरीद रहे हैं. इस साल मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की कमर टूट रही है. इधर खरीद केंद्रों में किसानों को अपनी बारी आने के इंतजार में महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. समिति के प्रबंधक ने बताया कि किसानों के लिए केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि किसान बगैर परेशानी से अपनी फसल उचित मूल्य पर बेच सकें.

सीधी। जिले में खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गई है. किसानों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले में 28 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें किसान अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को नजरअंदाज कर गेहूं की खरीदी की जा रही है.

सीधी में समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं खरीदी शुरू

दरअसल, सीधी जिले में शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू कर दी गई है. जहां हर रोज 5 किसानों को मोबाइल पर मैसेज कर शासन के नियमानुसार बुलाया जाता है. जिसके बाद उनकी गेहूं की खरीदी की जाती है. लेकिन खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. यहां किसानों के लिए ना बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही पानी पीने की सुविधा. किसान किराए के वाहन पर खुद गेहूं लाकर मंडी तक छोड़ता है.

गेहूं बेचने के 4 दिन बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाती है. जो खाते में प्रशासन द्वारा डाला जाता है. लेकिन अनेक जिले में ऐसे भी किसान हैं जिनके 1 सप्ताह होने के बाद भी उनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं. वैसे गेहूं 1 क्विंटल 1925 रूपये में खरीद रहे हैं. इस साल मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की कमर टूट रही है. इधर खरीद केंद्रों में किसानों को अपनी बारी आने के इंतजार में महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. समिति के प्रबंधक ने बताया कि किसानों के लिए केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि किसान बगैर परेशानी से अपनी फसल उचित मूल्य पर बेच सकें.

Last Updated : May 7, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.