सीधी। नगर पालिका इलाके के कई वार्डों में पानी की सप्लाई बंद होने की वजह से नगरवासियों को पीने के पानी की बड़ी किल्लत हो रही है. हालात ये है कि टैंकर से पानी नगर पालिका द्वारा भेजा रहा है, जिससे पानी लेने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में किसी को पानी मिल रहा है, तो किसी को नहीं मिल पा रहा है.
सीधी नगर पालिका के कई वार्डों में पीने के पानी की भारी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार सोन नदी से आने वाले पानी को मोटर के सहारे सप्लाई किया जाता है, लेकिन अचानक तीन मोटर जल जाने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस मामले में नगरवासियों का कहना है कि बारिश में पानी की किल्लत दुर्भाग्य पूर्ण है, टैंकर से पानी नगर पालिका द्वारा बेचा जा रहा है, जबकि हर महीने जल कर नागरिकों से वसूला जाता है, जिसकी वजह से टैंकर से पानी के लिए अफरा-तफरी मच जाती है. किसी को पानी नसीब होता है, तो किसी को नहीं होता.
नगर पालिका सीएमओ अमर सिंह का कहना है कि मोटर जल गई थी, जिन्हें ठीक कर लिया गया है और ट्रैक्टर के जरिए मोटर पहुंचाई जा रही है. उम्मीद है कि रात तक पानी की सप्लाई बराबर होने लगेगी.