सीधी। शहर में गर्मी आते ही पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. बढ़ते तापमान के साथ ही वॉटर लेवल नीचे चला गया है. जिसको देखते हुए सीधी नगर पालिका ने तमाम तैयारियां भी कर ली हैं. वहीं जैसे ही वॉर्डों में पानी की समस्या शुरू हुई, नगर पालिका सीधी द्वारा पुख्ता इंतजाम कर दिए गए. प्रशासन की तरप से लोगों को घरों के पास ही पानी मुहैया करा दिया गया. लेकिन इस दौरान पानी के चक्कर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की ही धज्जियां उड़ा दी.
पानी के चक्कर में भूले सोशल डिस्टेंसिंग
काफी समस्या के बाद जब लोगों को नगर पालिक की तरफ से पानी मुहैया कराया गया, तो इसको लेकर लोगों में होड़ मच गई. इस दौरान लोगों को देखकर लगा कि वह कोरोना बीमारी को ही भूल गए. किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. ज्यादातर लोगों के चेहरों पर मास्क भी नहीं थे. पानी के लालच में लोग कोरोना महामारी को निमंत्रण देते दिखाई दिए. वहीं बाद में जब नगर पालिका कर्मचारी ने आपत्ति जताई तो इसके बाद जाकर वॉर्ड की महिलाओं ने मास्क लगाना जरूरी समझा.
मुरैना में गहराया पेयजल संकट! कोरोना काल में पानी के लिए मीलों भटकते ग्रामीण
प्रशासन इस बार मुस्तैद दिखाई दे रहा है, पर फिर भी पानी की समस्या सहर के सभी वॉर्डों में दिखाई दे रही है. बढ़ती गर्मी के साथ ही शुरुआती दौर में वॉटर लेवल नीचे चला गया है. जिस वजह से पानी का संकट खड़ा हो गया है. अब पानी की पूर्ति नगर पालिका प्रशासन सीधी को करना पड़ रहा है. वहीं इसपर स्थानीय महिलाओं ने सीधी नगर पालिका की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि इस बार नगर पालिका सीधी प्रशासन द्वारा पानी के इंतजाम कर दिए गए हैं, समय से पानी उपलब्ध हो जाता है. लेकिन देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक प्रशासन पानी मुहैया कराता है.