सीधी। आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश के सीधी के कई गांव में आज भी अंधेरा है. बिजली की समस्या से परेशान सैकेड़ों लोगों ने आज बिजली विभाग का घेराव किया और विद्युतीकरण की मांग को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की. जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव में जल्द ही बिजली पहुंचेगी और लोगों की समस्याएं दूर होंगी.
सीधी जिले में आज भी कई ऐसे गांव है जहां ग्रामीण बिजली के लिए मोहताज है. यहां लोगों ने कई बार पहले भी अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अनसुनी कर दी. जब भी लोगों ने आक्रोशित होकर बिजली विभाग का घेराव किया तो अधिकारी अमला नींद से जागा और ग्रामीणों को उनकी समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिलाया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा.
ग्रीमीणों को कहना है कि कई बार कलेक्टर विधायक और अधिकारियों से शिकायत की है कि गांव में बिजली ना होने की वजह से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. किसान अपनी फसल का लाभ नहीं ले पाते हैं. खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता है. वहीं रात होने पर जंगली जानवर गांव में खुले में विचरण करते हैं. जिससे लोगों को डर बना रहता है.