सीधी। जिले के मड़वास पुलिस चौकी अंतर्गत झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने बीमार महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जहां महिला के शोर-शराबे करने पर परिजनों ने तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर चौकी प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ मामूली धारा का मामला दर्ज किया है. यहीं नहीं महिला का मेडिकल परीक्षण तक नहीं कराया गया. जब पीड़िता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसका मोबाइल रख लिया. इन सब के बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.
पीड़िता कई दिनों से बीमार चल रही थी, जो गांव के ही तांत्रिक आरोपी छोटे प्रजापति से झाड़-फूंक करवा रही थी. 1 सप्ताह पहले आरोपी शाम 7 बजे के करीब महिला के घर पहुंचा. इस दौरान महिला के घर में कोई भी मौजूद नहीं था, जहां झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा. उसी दरमियान आरोपी तांत्रिक ने महिला का मुंह दबाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में पीड़िता के शोर-शराबे करने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
इधर पुलिस चौकी में पीड़ित महिला की शिकायती रिपोर्ट नहीं लिखी गई. इसके बदले साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया गया. सिर्फ इतना ही नहीं महिला का मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया गया और ना ही दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई, ऐसी परिस्थित में महिला पुलिस अधीक्षक के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, महिला की शिकायत पर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.