सीधी। जहां एक कोरोना पूरा देश कोरोना की मार से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम ने किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले में हुई बारिश ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया है वहीं किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा, बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान होने की संभावना है.
सीधी जिले में पिछले 4 दिनों से हर रोज शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है, जहां यह मौसम लोगों को गर्मी से रहात दिलाने वाला है वहीं किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इस बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है, साथ ही खलिहान में रखी गेहूं, चना, अरहर, जैसी फसलों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बारिश की वजह से पूरा जिला तरबतर हो गया है. जगह-जगह सड़कों पर हो रहे गड्ढों को भर दिया है.
लगातार 4 दिन से हो रही बैमौसम बारिश ने गरीबों के आशियाना भी उजाड़ दिए हैं, किसानों को इस साल काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.