ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठंडक, खलिहान में रखी फसल हुई गीली - Direct news

अचानक बेमौसम बरसात से सीधी जिले में ठंडक ने दस्तक दे दी है. किसानों की खलिहान में पड़ी फसल गीली होने से नुकसान होने की संभावना है.

The crop kept in the field is wet
खेत में रखी फसल हुई गीली
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:39 PM IST

सीधी। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बरसात से ठंड बढ़ गई. बेमौसम हुई बरसात से जहां मौसम खुशनुमा बन गया, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खलिहान में रखी धान की फसल पूरी तरह से भीग गई है. खेत गीले होने से खेतों में जुताई नहीं हो पाएगी. एक किसान का कहना है कि बेमौसम बरसात से किसानों की सब्जी की फसलें और धान की फसल खलिहान में भीग गई.

खेत में रखी फसल हुई गीली

सीधी। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बरसात से ठंड बढ़ गई. बेमौसम हुई बरसात से जहां मौसम खुशनुमा बन गया, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खलिहान में रखी धान की फसल पूरी तरह से भीग गई है. खेत गीले होने से खेतों में जुताई नहीं हो पाएगी. एक किसान का कहना है कि बेमौसम बरसात से किसानों की सब्जी की फसलें और धान की फसल खलिहान में भीग गई.

खेत में रखी फसल हुई गीली
Intro:एंकर--सीधी में अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बरसात से पूरा शहर सराबोर हो गया,कहीं कही ओले गिरने के भी खबर है,बेमौसम हुई इस बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है,खलिहान में रखी धान की फसल भीग गयी,वही ठंड बढ़ने के आसार दिखाई दिए।



Body:वाइस ओवर(1) सीधी में अचानक मौसम ने करवट बदलते हुए कल शाम से आज दिनभर झमाझम बरसात होती रही बेमौसम हुई बरसात से जहां मौसम खुशनुमा बन गया लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है बरसात की वजह से ठंड बढ़ने के आसार तो है ही साथ ही किसानों को भारी नुकसान हो रहा है खलिहान में रखी धान की फसल या अन्य फसलें पूरी तरह से भीग गई है खेतों में जुताई नहीं हो पाएगी खेत गीले हो जाते हैं,एक किसान का कहना है कि बेमौसम बरसात से हम किसानों को काफी नुकसान हुआ है सब्जी की फसलें धान की फसल खलिहान में भीग गई।
बाइट(1) रामाधार(किसान)


Conclusion:बाहर हाल पूरे विंध्य इलाके में झमाझम बरसात हुई है बताया जाता है कि पश्चिमी विक्षोभ वेस्टर्न डिस्टर्ब की वजह से बारिश हो रही है इस बारिश से जहां बीमारी बढ़ने के आसार हैं वहीं किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है ऐसे में देखना होगा किसानों की नुकसान को लेकर कौन भरपाई करता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.