ETV Bharat / state

संजय गांधी नेशनल पार्क में बाघिन ने 8 शावकों को दिया जन्म, विभाग में खुशी की लहर - पर्यटकों की संख्या

संजय दुबरी नेशनल पार्क में एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं इस खबर से विभाग में खुशी की लहर है.

tigress gave birth to eight cubs
बाघिन ने दिया आठ शावकों को जन्म
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 10:22 PM IST

सीधी। संजय गांधी टाइगर रिजर्व दुबरी रेंज से एक अच्छी खबर आई है. जहां एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. इस खबर से लोगों में भी खुशी की लहर है. आठ नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं संजय टाईगर में बाघों की संख्या बढ़ने से अब र्यटकों को भी बाघ और बाघीन देखने को आसानी से मिल रहे हैं.

बाघिन ने दिया आठ शावकों को जन्म


संजय गांधी टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल लगभग 466.7 किमी वर्ग में फैला हुआ है, जहां वन्य जीव खुलेआम विचरण करते देखे जा सकते हैं. इस नेशनल पार्क में अब धीरे- धीरे बाघों की संख्या बढ़ रही है. यहां लगभग दो दर्जन से अधिक बाघों की संख्या हो गई है.


अधिकारियों का मानना है कि प्रचार प्रसार की कमी से पर्यटकों की संख्या नहीं बढ़ रही है, फिर भी हर साल की अपेक्षा तीन गुना पर्यटकों की संख्या बढ़ती है. दुबरी रेंज के अधिकारी का कहना है कि पार्क में जो भी टाइगर हैं उनकी ब्रीडिंग पोटेंशियल वाली है, जो हर दो साल में बच्चे दे रहे है. मौजूदा वक्त में आठ नये शावक है जो जंगल क्षेत्र में घूम रहे है, इन शावकों में से एक शावक पर्यटक जोन में है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

सीधी। संजय गांधी टाइगर रिजर्व दुबरी रेंज से एक अच्छी खबर आई है. जहां एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है. इस खबर से लोगों में भी खुशी की लहर है. आठ नन्हें शावकों के आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है. वहीं संजय टाईगर में बाघों की संख्या बढ़ने से अब र्यटकों को भी बाघ और बाघीन देखने को आसानी से मिल रहे हैं.

बाघिन ने दिया आठ शावकों को जन्म


संजय गांधी टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल लगभग 466.7 किमी वर्ग में फैला हुआ है, जहां वन्य जीव खुलेआम विचरण करते देखे जा सकते हैं. इस नेशनल पार्क में अब धीरे- धीरे बाघों की संख्या बढ़ रही है. यहां लगभग दो दर्जन से अधिक बाघों की संख्या हो गई है.


अधिकारियों का मानना है कि प्रचार प्रसार की कमी से पर्यटकों की संख्या नहीं बढ़ रही है, फिर भी हर साल की अपेक्षा तीन गुना पर्यटकों की संख्या बढ़ती है. दुबरी रेंज के अधिकारी का कहना है कि पार्क में जो भी टाइगर हैं उनकी ब्रीडिंग पोटेंशियल वाली है, जो हर दो साल में बच्चे दे रहे है. मौजूदा वक्त में आठ नये शावक है जो जंगल क्षेत्र में घूम रहे है, इन शावकों में से एक शावक पर्यटक जोन में है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Intro:एंकर--सीधी के सजंय गांधी टाईगर रिजर्व दुबरी रेंज से एक अच्छी खबर आई है कि एक बाघिन ने आठ शावकों को जन्म दिया है,जिससे अधिकारियों में खुशी की लहर,वही सजंय टाईगर में बाघों की संख्या बढ़ने से अब खुले में बिचरण करते बाघ पर्यटकों को आसानी से देखने को भी मिल रहे है।।Body:वाइस ओवर(1) सीधी के संजय दुबरी टाइगर रिर्जव का क्षेत्रफल लगभग 466.7 किमी वर्ग में फैला हुआ है,जहा वन्य जीव खुलेआम विचरण करते देखे जा सकते है,इस नेशनल पार्क में अब धीरे धीरे बाघों की संख्या बढ़ रही है,यहाँ लगभग दो दर्जन से से अधिक बाघ पाए जाते है, जिसमे तेंदुआ भी इसी संख्या में मौजूद है। आठ नन्हे शावक आ जाने से जंगल की रौनक बढ़ गयी है,पार्क के सम्बद्ध में अधिकारियों का मानना है कि प्रचार प्रसार की कमी से पर्यटकों की संख्या नही बढ़ रही है,फिर भी हर वर्ष की अपेक्षा तीन गुना पर्यटकों की संख्या बढ़ती है,दुबरी रेंज के अधिकारी का कहना है कि हमारे पार्क में जो भी टाइगर हैं उनकी ब्रीडिंग पोटेंशियल बाले है जो हर दो बर्ष में बच्चे दे रहे है,वर्तमान समय पर आठ नये शावक है जो जंगल क्षेत्र में घूम रहे है, इन शावकों में से एक शावक पर्यटक जोन में है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, आश्चर्यजनक है कि संजय टाइगर रिजर्व की ओर पर्यटकों का रुझान अब बढ़ने लगा है

बाईट:-1 वीरभद्र सिंह रेंजर (दुबारी संजय टाइगर रिजर्व )Conclusion:बहरहाल सीधी के इस नेशनल संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में धीरे धीरे बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है,लेकिन पर्यटको की संख्या में बढ़त हासिल नही हो रहा है,ऐसे में देखना होगा कि पर्यटको को लुभाने के लिए शासन या रिजर्व क्या करता है।।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.