सीधी। जिला अस्पताल की बाउंड्रीवॉल गिरने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिस वक्त दीवार गिरी मौके पर फुटकर व्यापारी दुकान लगाए हुए थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल प्रशासन ने मामले में नगर पालिका को जिम्मेदार माना है.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने दिवार का जिला अस्पताल का होना स्वीकार करते हुए कहा कि नगर पालिका को पहले ही व्यापारियों से सूचना दे देना चाहिए था, ताकि वह दुकान ना लगाएं. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे फुटकर व्यापारियों को व्यापार करने से मना करने या दिवार के जर्जर होने की सूचना देने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होती है.
सड़क किनारे बनी यह दीवार काफी पुरानी है और जर्जर हो चुकी थी. जिसकी वजह से मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे दिवार अचानक गिर पड़ी. दीवार काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी इसके बावजूद भी नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया यह दुर्घटना हो गई.