सीधी ।जिले के रामपुर नैकिन तहसील में लोकयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुऐ दो हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार और रीडर को रंगे हाथों पकड़ा. कार्रवाई के बाद से तहसील कर्मियों में हड़कंप मचा गया. लोकयुक्त टीम ने तहसीलदार और उसके रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दो हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार
जिले के रामपुर नैकिन तहसील में एक किसान जमीनी रिकार्ड को दुरूस्त करने के लिये सालों से भटक रहा था. तहसील में पदस्थ कर्मी इस काम के लिए किसानों से रिश्वत लेने का काम करते थे. लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन तहसील के रघुनाथपुर गांव के किसान शिवकुमार गौतम के जमीन के रिकार्ड में गड़बड़ी कर दी गई थी. जिसे सुधारने के लिए किसान तहसील का चक्कर लगा रहा था.
तहसीलदार ने 10 हजार में बेचा ईमान: घूस लेते हुआ ट्रैप
लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्ट की टीम ने रिश्वत खोर तहसीलदार और उसके रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की.