सीधी: लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, एसडीएम नीलाम्बर मिश्रा के नेतृत्व में आज राजस्व विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर पुराना बस स्टैण्ड सीधी स्थित आकाश किराना स्टोर को सील किया गया है.
एसडीएम ने बताया कि दुकान से लगभग 20 हजार रुपये का सिगरेट व गुटखा जब्त किया गया. राजू प्रसाद गुप्ता ब्लैक रेट में समान की बिक्री कर रहा था और अवैध तरीके से पान मसाला की बिक्री भी कर रहा था, साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा, उल्लंघन करने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसे लेकर प्रशासन रात दिन सड़क पर दौड़ रहा है.