सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हाल से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण के तहत प्रदेश के 100 नवीन तथा सुदृढ़ीकरण रसोई केन्द्रों का ई-लोकार्पण किया गया. वहीं सीधी केंद्र का सुदृढ़ीकरण भी हुआ. इस दौरान सीधी कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस योजना अंतर्गत नगरपालिका परिषद सीधी द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई का सुदृढ़ीकरण हुआ है. सीधी केंद्र का संचालन अप्रैल 2017 से किया जा रहा है. आश्रय स्थल सीधी पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधी प्रसारण देखा-सुना गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर चौधरी ने कहा कि भूखे को भरपेट भोजन कराना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है. हमारे देश में समाज इस सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है.
विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्तशरण शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के स्वप्न को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हैं. लोगों की रोटी, कपड़ा, मकान की जरूरतें पूरी हों, इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं. दीनदयाल अन्त्योदय रसोई के संचालन में लगातार सहयोग देने के लिए समाजसेवियों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया.