ETV Bharat / state

सीधी पुलिस पर लगा मुर्गा चोरी करने का आरोप,पुलिस अधिकारीयो ने दिए जांच के आदेश - एएसपी सूर्यकांत शर्मा,

पुलिस स्टेशन में जाकर लोगों के खिलाफ चोरी करने के मामले तो कई सुनने को मिलते हैं. लेकिन सीधी के सिहावल थाने से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां थाने में किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पुलिस के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:19 PM IST

सीधी। पुलिस स्टेशन में जाकर लोगों के खिलाफ चोरी करने के मामले तो कई सुनने को मिलते हैं. लेकिन सीधी के सिहावल थाने से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां थाने में किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पुलिस के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस पर 7 मुर्गों के चोरी का मामला सामने आया है.

घटना सीधी के सिहावल थाने की है, जहां पुलिस पर 7 मुर्गे चोरी करने का आरोप है. दरअसल 22 मार्च को पुलिस होली मना रही थी. वहीं सिहावल चौकी में पदस्थ पुलिस बाकी घाट बेरियल में तैनात पुलिस बलिया टोला पहुंची. जहां निवासी किस्मत अली के घर पहुंचकर पुलिस वाले 7 मुर्गे उठाकर ले आए.

जिस वक्त पुलिस पहुंची घर में छोटे-छोटे बच्चों के अलावा कोई नहीं था. सिहावल पुलिस बच्चों को अपशब्द कहा और 7 देशी मुर्गे जाली से निकाल कर गाड़ी में रखकर ले गए. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मी आरोपी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

सीधी। पुलिस स्टेशन में जाकर लोगों के खिलाफ चोरी करने के मामले तो कई सुनने को मिलते हैं. लेकिन सीधी के सिहावल थाने से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां थाने में किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पुलिस के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस पर 7 मुर्गों के चोरी का मामला सामने आया है.

घटना सीधी के सिहावल थाने की है, जहां पुलिस पर 7 मुर्गे चोरी करने का आरोप है. दरअसल 22 मार्च को पुलिस होली मना रही थी. वहीं सिहावल चौकी में पदस्थ पुलिस बाकी घाट बेरियल में तैनात पुलिस बलिया टोला पहुंची. जहां निवासी किस्मत अली के घर पहुंचकर पुलिस वाले 7 मुर्गे उठाकर ले आए.

जिस वक्त पुलिस पहुंची घर में छोटे-छोटे बच्चों के अलावा कोई नहीं था. सिहावल पुलिस बच्चों को अपशब्द कहा और 7 देशी मुर्गे जाली से निकाल कर गाड़ी में रखकर ले गए. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मी आरोपी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर--आप ने पुलिस थानों में अक्सर आम लोगो के खिलाफ चोरी करने के मामले सुने होंगे लेकिन सीधी में उल्टा हो रहा है,यहाँ पर पुलिस ही चोरी कर रहीं है,और मामले कि शिकायत आला अधिकारियों तक पहुँची है जहाँ पुलिस अधिकारियों ने गरीब परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है।


Body:सीधी के सिहावल पुलिस पर 7 मुर्गे चोरी करने का सनसनी खेज आरोप है, दरअसल,22 मार्च को जिले की पुलिस होली मना रही थी वही सिहावल चौकी में पदस्थ पुलिस बाकी घाट बेरियल में तैनात वुलेरो वाहन जिसका नंबर 7676 पुलिस वाहन से शाम 4:00 बजे ग्राम पंचायत लीलवार के ग्राम बलिया टोला पहुंचकर किस्मत अली पिता रसूल बक्स के घर पहुंचे घर के मालिक शादी के संबंध विवाह को लेकर अपनी पत्नी के साथ अमिलिया गए थे घर पर छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां अकेली थी सिहावल पुलिस बच्चों को मां बहन की गाली देती हुई जबरदस्ती घर में घुसकर साथ देसी मुर्गा जाली से निकाल कर बोलेरो वाहन में लादकर जब देखा कि पुलिस का वाहन देखकर गांव के लोग जुटने लगे तो पुलिस मुर्गा लेकर रफूचक्कर हो गई शाम 7:00 बजे जब बच्चों के माता-पिता घर पहुंचे अब घर में मौजूद बच्चे 11 वर्ष दिलावर अंसारी सबीना बानो ने माता-पिता को बताया कि पुलिस वाले घर में घुसकर मां बहन की गाली गलौज करते हुए साथ मुर्गा चोरी कर ले गए
बाइट(1) सबनम बानो(2)किस्मत अली(पीड़ित)
वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि यदि ऐसा हुआ है उसी का याद आती है तो पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी पुलिस लोगों की रक्षा के लिए है ना कि खुद आरोपी बंद कर मुर्गा चलाने की उस गरीब परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
बाइट(3)सूर्यकांत शर्मा(ASP सीधी)


Conclusion:बहन हाल शराब के नशे मैं पुलिसकर्मी किसी के गरीब गरीब घर से मुर्गा चुरा ले जी ले जाकर शौक पूरा कर रहे हैं आखिर इस ए पुलिस का गुंडा राज कहे तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी अब देखना यह होगा मुर्गा चोर पुलिस कर्मियों पर आला अधिकारी कौन सी कार्यवाही करते हैं और गरीब परिवार को 7 मुर्गी की भरपाई कैसे होगी यह कोई नहीं बता पाएगा।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.