ETV Bharat / state

गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में मारपीट, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा - Mp Crime News

सीधी जिले के बहरी इलाके में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक को लेकर गांव के लोगों ने 4, 5 लोगों के साथ मारपीट कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान में जुटी हुई है. (Sidhi Villagers Beat Up Belts)

Sidhi Cow News
सीधी में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में मारपीट
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:58 PM IST

सीधी। जिले के बहरी में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही ग्रामीणों की भीड़ 4 से 5 लोगों के साथ मारपीट करते हुए तालिबानी सजा दे रहे हैं. इनका आरोप है कि, यह लोग गाय को बूचड़खाने ले जाकर उन्हें कटवा रहे थे. जिसके विरोध में पकड़ कर मारपीट की गई है. (Sidhi Villagers Beat Up Belts)

सीधी तालिबानी सजा

ग्रामीणों ने लगाए गाय के कत्ल का आरोप: ग्रामीण चार से पांच की संख्या में लोगों को पकड़ लिए थे. उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. वीडियो में लोग माफी मांगते रहे, कहते रहे कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया. लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. बल्कि ग्रामीणों ने लाठी-डंडे व बेल्ट से मारपीट की है.

Satna Cows Hang on JCB: सतना में मानवता शर्मसार, गाय के शव को बुल्डोजर में बांधकर घसीटा

वीडियो के आधार पर पहचान में जुटी पुलिस:मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया है कि, यह वीडियो 4 दिन पुराना है. किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है, वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं.सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (Sidhi Villagers Beat Up Belts)

सीधी। जिले के बहरी में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही ग्रामीणों की भीड़ 4 से 5 लोगों के साथ मारपीट करते हुए तालिबानी सजा दे रहे हैं. इनका आरोप है कि, यह लोग गाय को बूचड़खाने ले जाकर उन्हें कटवा रहे थे. जिसके विरोध में पकड़ कर मारपीट की गई है. (Sidhi Villagers Beat Up Belts)

सीधी तालिबानी सजा

ग्रामीणों ने लगाए गाय के कत्ल का आरोप: ग्रामीण चार से पांच की संख्या में लोगों को पकड़ लिए थे. उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. वीडियो में लोग माफी मांगते रहे, कहते रहे कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया. लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. बल्कि ग्रामीणों ने लाठी-डंडे व बेल्ट से मारपीट की है.

Satna Cows Hang on JCB: सतना में मानवता शर्मसार, गाय के शव को बुल्डोजर में बांधकर घसीटा

वीडियो के आधार पर पहचान में जुटी पुलिस:मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया है कि, यह वीडियो 4 दिन पुराना है. किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है, वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं.सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (Sidhi Villagers Beat Up Belts)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.