सीधी। सड़क हादसे में घायल हुए बच्चों को सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बता दें कि सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है. सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्डन स्टार अकेडमी स्कूल की वैन क्रमांक MP530824 बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के बाद वहां से निकल रहे लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई.
बेकाबू होकर पलटी वैन : स्थानीय निवासी रामकुमार केवट ने बताया है कि गोल्डन स्टार अकेडमी स्कूल बहरी की बस सरसा से बहरी की ओर बच्चों को बैठाकर जा रही थी. इसी दौरान ग्राम चोराही के पास वैन पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कूल वैन काफी तेज रफ्तार में थी एवं अचानक नियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से गहरी खाई में गिर गई. कई बार पलटी मारते हुए नीचे जा गिरी. गनीमत रही कि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
ALSO READ: |
एक बच्चा जिला अस्पताल रेफर : जानकारी मिलते ही बहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल बाहरी में भर्ती करवाया. जहां सभी घायल बच्चों का उपचार किया गया. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर होने की वजह से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं हादसा के समय मौजूद लोगों ने बताया कि उनके सामने ही वैन पलटी खाते हुए खाई में गिर गई. वे लोग तुरंत रेस्क्यू करने के लिए खाई में उतरे.