सीधी। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव किया और नारेबाजी की. बता दें कि 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले का दौरा किया था और इस दौरान सीएम के सभा स्थल के सामने पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठीचार्ज किया था. इस लाठीचार्ज में कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं और पुलिस ने घायल लोगों पर ही मामला दर्ज किया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने 28 फरवरी को एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव करने का एलान किया था. इसी एलान के तहत मंगलवार को भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव किया. साथ में कांग्रेस ने इस घेराव के दौरान नारेबाजी करते हुए निर्दोष लोगों पर की एफआईआर को वापस लेने की मांग की और लाठीचार्ज करने वाली पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की बात रखी.
शांतिपूर्ण रहा आंदोलन: इस आंदोलन में करीब 300 कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण ढंग से घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध करते हुए अपनी बातें रखी. वहीं, इस घेराव को लेकर एसडीओपी ने बताया कि आंदोलन में किसी भी प्रकार की कोई भी हिंसक झड़प नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रखी हैं जिसे हम वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगे.
मांग नहीं मानी तो कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलनः वहीं, कांग्रेस यूथ जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने कहा कि अगर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं की और निर्दोष व्यक्तियों पर की गई एफआईआर को वापस नहीं लिया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार की होगी.
आंदोलन में ये रहे शामिल: कांग्रेस के आंदोलन में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू, नगर पंचायत चुरहट के उपाध्यक्ष अजय पांडे, दद्दा सिंह के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.