सीधी। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट और डकैती को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. ये गिरोह जिले में पिछले तीन साल से डकैती की घटना को अंजाम दे रहे था. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल सीधी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुर्दाडीह में एक घर में कुछ बाहरी बदमाश रुके हुए हैं जो डकैती डालने के लिए योजनाएं बना रहे हैं और अपने साथ हथियार भी रखे हुए हैं. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चार पुलिस टीमों का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया. घेराबंदी की कार्यवाही कर मौके पर दबिश दी गई जहां सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया. जिनके पास से तीन पिस्टल , कारतूस, मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया.
बता दें कि ये आरोपी अन्य कई जिलों में भी लूट और डकैट को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाई कर सभी आरोपियों को घटना को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 399, 402 भारतीय दंड विधान और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.