- सीधी पहुंचे सीएम के काफिला में हादसा
- एसपी की गाडी ने मंत्री और मंत्री की गाड़ी ने आईजी की गाडी को मारी ठोकर
- घटना में कोई हताहत नहीं
- परिजनों से मुलाकात करने का सीएम का कार्यक्रम रद्द
- संभावना है की सीएम रात्रि सीधी में रुक कल अन्य परिजनों से मुलाकात करें
रेस्क्यू जारी, चार और शव मिले, अब तक 51 की मौत - 47 people died in direct bus accident
17:59 February 17
सीधी पहुंचे सीएम के काफिला में हादसा
14:53 February 17
3-4 यात्रियों का पता नहीं- गृह मंत्री
- गृह मंत्री ने बताया सीधी बस हादसे में अभी भी 3-4 यात्रियों का पता नहीं चल पाया है
- एसडीआरएफ की चार टीमें अभी भी रेस्क्यू में लगी है
- जल्द ही सभी को खोज निकाला जाएगा
- गोताखोर लगातार काम कर रहे हैं
14:51 February 17
सीएम शिवराज पहुंचे रामपुर नेकिन
- सीएम शिवराज पहुंचे रामपुर नेकिन
- मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
- दिया हर संभव मदद का भरोसा
14:27 February 17
सीएम ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस
- सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
- सीएम ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस
14:23 February 17
नरोत्तम मिश्रा का बयान
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी बस हादसे में मृतक परिवारों को 7-7 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की जाएगी.
- वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की जाएगी.
14:22 February 17
- सीधी बस हादसे का ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- गिरफ्तारी के बाद उसे सीधी लाया गया.
14:12 February 17
सीएम शिवराज सीधी पहुंचे
- सीएम शिवराज सीधी पहुंचे.
- पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
13:53 February 17
मरने वालों की संख्या पहुंची 51
- सीधी बस हादसे में दूसरे दिन चार और लोगों के शव मिले.
- हादसे में मरने वालों की संख्या 51 पहुंच गई है.
12:45 February 17
सीधी पहुंचकर सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे
- थोड़ी ही देर में सीएम शिवराज सीधी पहुंचेंगे.
- सीएम शिवराज सीधी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
- सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की जिंदगी आसान बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी.
12:08 February 17
घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
- घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर.
- मौके का मुआयना किया.
- डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर खराब सड़कों को घटना का कारण बताया.
11:26 February 17
सीएम शिवराज आज पहुंचेंगे सीधी
- सीएम शिवराज आज पहुंचेंगे सीधी.
- सीधी बस हादसे में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
10:17 February 17
मरने वालों की संख्या हुई 50
- सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है.
- कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि की.
09:01 February 17
रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 जवान तैनात
- दूसरे दिन जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 जवान तैनात हैं,
- सीधी, सिंगरौली, सतना और रीवा से भी पुलिस बल बुलाया गया
- दूसरे दिन रेस्क्यू का दायरा बढ़ाया गया
- तकरीबन 35 किलोमीटर के दायरे में नहर के पानी में हो रही बस से लापता लोगों की तलाश
- 5 लोगों के अभी भी लापता होने की जताई जा रही है आशंका
08:13 February 17
दो और लोगों के शव मिले
- सीधी बस हादसे में लापता लोगों में से दो लोगों के शव नहर से निकाले गए.
- हादसे में अभी तक 49 हुई मृत लोगों की संख्या
07:36 February 17
दूसरे दिन रेस्क्यू जारी
- दूसरे दिन भी सीधी बस हादसे में रेस्क्यू जारी है.
- आज सुबह 6 बजे रेस्क्यू शुरू किया गया.
07:35 February 17
4 से 5 लोगों के लापता होने की खबर
- बस हादसे में अभी तक 47 लोगों के शव बरामद हुए हैं.
- अभी भी 4 से 5 लोगों के लापता होने की खबर है.
06:52 February 17
रेस्क्यू जारी, चार और शव मिले, अब तक 51 की मौत
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में बीते दिन सुबह बड़ा बस हादसा हो गया. हादसे में 47 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर की. सीधी से सतना जा रही बस में 58 यात्री सवार थे. बस सुबह अपने तय रुट पर थी. आगे रास्ते में जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने नहर वाला अलग रूट अपनाया. जब बस रामपुर के नैकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई. आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया गया, फिर भी 45 यात्रियों को नहीं बचाया जा सका, उनके शव नहर से निकाल लिये गये हैं और रेस्क्यू भी खत्म हो चुका है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय नहर में पानी ज्यादा था. पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला. ये नहर बाणसागर डैम से निकलती है, जोकि करीब 22 फीट गहरी है. तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं. हादसे के करीब 4 घंटे बाद सुबह 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया.
17:59 February 17
सीधी पहुंचे सीएम के काफिला में हादसा
- सीधी पहुंचे सीएम के काफिला में हादसा
- एसपी की गाडी ने मंत्री और मंत्री की गाड़ी ने आईजी की गाडी को मारी ठोकर
- घटना में कोई हताहत नहीं
- परिजनों से मुलाकात करने का सीएम का कार्यक्रम रद्द
- संभावना है की सीएम रात्रि सीधी में रुक कल अन्य परिजनों से मुलाकात करें
14:53 February 17
3-4 यात्रियों का पता नहीं- गृह मंत्री
- गृह मंत्री ने बताया सीधी बस हादसे में अभी भी 3-4 यात्रियों का पता नहीं चल पाया है
- एसडीआरएफ की चार टीमें अभी भी रेस्क्यू में लगी है
- जल्द ही सभी को खोज निकाला जाएगा
- गोताखोर लगातार काम कर रहे हैं
14:51 February 17
सीएम शिवराज पहुंचे रामपुर नेकिन
- सीएम शिवराज पहुंचे रामपुर नेकिन
- मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
- दिया हर संभव मदद का भरोसा
14:27 February 17
सीएम ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस
- सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
- सीएम ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस
14:23 February 17
नरोत्तम मिश्रा का बयान
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी बस हादसे में मृतक परिवारों को 7-7 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की जाएगी.
- वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की जाएगी.
14:22 February 17
- सीधी बस हादसे का ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- गिरफ्तारी के बाद उसे सीधी लाया गया.
14:12 February 17
सीएम शिवराज सीधी पहुंचे
- सीएम शिवराज सीधी पहुंचे.
- पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
13:53 February 17
मरने वालों की संख्या पहुंची 51
- सीधी बस हादसे में दूसरे दिन चार और लोगों के शव मिले.
- हादसे में मरने वालों की संख्या 51 पहुंच गई है.
12:45 February 17
सीधी पहुंचकर सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे
- थोड़ी ही देर में सीएम शिवराज सीधी पहुंचेंगे.
- सीएम शिवराज सीधी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
- सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की जिंदगी आसान बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी.
12:08 February 17
घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
- घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर.
- मौके का मुआयना किया.
- डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर खराब सड़कों को घटना का कारण बताया.
11:26 February 17
सीएम शिवराज आज पहुंचेंगे सीधी
- सीएम शिवराज आज पहुंचेंगे सीधी.
- सीधी बस हादसे में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
10:17 February 17
मरने वालों की संख्या हुई 50
- सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है.
- कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि की.
09:01 February 17
रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 जवान तैनात
- दूसरे दिन जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 जवान तैनात हैं,
- सीधी, सिंगरौली, सतना और रीवा से भी पुलिस बल बुलाया गया
- दूसरे दिन रेस्क्यू का दायरा बढ़ाया गया
- तकरीबन 35 किलोमीटर के दायरे में नहर के पानी में हो रही बस से लापता लोगों की तलाश
- 5 लोगों के अभी भी लापता होने की जताई जा रही है आशंका
08:13 February 17
दो और लोगों के शव मिले
- सीधी बस हादसे में लापता लोगों में से दो लोगों के शव नहर से निकाले गए.
- हादसे में अभी तक 49 हुई मृत लोगों की संख्या
07:36 February 17
दूसरे दिन रेस्क्यू जारी
- दूसरे दिन भी सीधी बस हादसे में रेस्क्यू जारी है.
- आज सुबह 6 बजे रेस्क्यू शुरू किया गया.
07:35 February 17
4 से 5 लोगों के लापता होने की खबर
- बस हादसे में अभी तक 47 लोगों के शव बरामद हुए हैं.
- अभी भी 4 से 5 लोगों के लापता होने की खबर है.
06:52 February 17
रेस्क्यू जारी, चार और शव मिले, अब तक 51 की मौत
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में बीते दिन सुबह बड़ा बस हादसा हो गया. हादसे में 47 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर की. सीधी से सतना जा रही बस में 58 यात्री सवार थे. बस सुबह अपने तय रुट पर थी. आगे रास्ते में जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने नहर वाला अलग रूट अपनाया. जब बस रामपुर के नैकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई. आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया गया, फिर भी 45 यात्रियों को नहीं बचाया जा सका, उनके शव नहर से निकाल लिये गये हैं और रेस्क्यू भी खत्म हो चुका है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय नहर में पानी ज्यादा था. पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला. ये नहर बाणसागर डैम से निकलती है, जोकि करीब 22 फीट गहरी है. तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं. हादसे के करीब 4 घंटे बाद सुबह 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया.