सीधी। जिले के आदिवासी जनपद पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी का हाल बेहाल हो गया है. यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के बीएमओ ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टर, एनएमएच और चपरासी सहित कुल 3 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं डॉक्टरों के संक्रमित हो जाने से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.
क्षेत्र में फैली है बीमारियां
कुसमी जनपद के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही निर्भर है. कुसमी में मलेरिया, टाइफाइड, बीपी, शुगर, जुकाम, खांसी की बीमारियों के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों के मौजूद नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे हैं. ऐसे हालातों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक हो गया है.
DAVV में कई कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, विभाग के कामों पर पड़ सकता प्रभाव
चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
कुसमी में 3 डॉक्टरों में से 2 संक्रमित हो गए, मात्र एक डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं, जिससे मरीजों का पूरी तरह इलाज नहीं हो पा रहा है. कुसमी में एक भी प्राइवेट अस्पताल नहीं है कि लोग अपना उपचार करा सकें, उपचार के लिए जिला ही एक मात्र सहारा है, जहां संपूर्ण लाकडाउन के कारण मरीज नहीं जा पा रहे हैं.
दवाइयों की कमी
कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में कई ऐसी मेडिसिन हैं, जो जिले से नहीं भेजी जा रही हैं, जिससे यहां के मरीजों का इलाज करने में डाक्टरों को ही दिक्कत हो रही है. लेकिन विभाग के कारण वो जिला अधिकारियों से मांग नहीं कर पा रहे हैं, दवाइयां उपलब्ध नहीं होने से प्राइवेट मेडिकल में लोग दवा खरीदते है. इसके बाद भी कुछ ऐसे मेडिसिन हैं जो मेडिकल तक में नहीं है, यह समस्या सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुसमी में बनी है.