सीधी। लोकसभा चुनाव के लिये मचे घमासान के बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कमलनाथ सरकार चले. हम सरकार नहीं गिराएंगे, लेकिन चारों तरफ हाहाकार मचा है. ऐसे में ये सरकार अपने वजन से टपक जाए तो हम कह नहीं सकते.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है. उन्होंने कांग्रेस को घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि कांग्रेस को अब गरीबों की याद आ रही है. शिवराज सिंह लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के पक्ष में वोट मांगने सीधी के आदिवासी अंचल कुसमी पहुंचे थे.
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ये नहीं बता रही कि वह पीएम चेहरे का सामने क्यों नहीं ला रही है. सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने गठबंधन को ठगबंधन बताया. साथ ही कहा कि इन लोगों के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है. कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं और पूर्व की बीजेपी सरकार की योजनाएं बंद कर रहे हैं.
वहीं कुसमी में ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और सीधी से उम्मीदवार अजय सिंह अपने पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. सड़क के एक ओर बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान शिवराज और अजय सिंह दोनों ने जनता को लुभाने की कोशिश की है. ऐसे में जनता किसे पसंद करती है और किसे नकारती ये तो चुनाव नतीजों के बाद साफ होगा.