सीधी। जिले में आज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यों में लेटलतीफी को लेकर नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका.
शिव सैनिकों का कहना है कि 21 अक्टूबर को 19 बिंदुओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में एक दिवसीय धरना देकर नगर पालिका का पुतला फूंका. शिवसेना के कार्यकर्ता विवेक पांडे ने मामले में जल्द ठोस कदम नहीं उठने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है, लोगों की समस्याओं की तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.