सीधी। शिवसेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए दोनों नेताओं का कलेक्ट्रेट कार्यालय में पुतला जलाया. शिवसैनिकों जय भवानी जय शिवाजी का नारे लगाते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में किसी को भी गरीब जनता का ध्यान नहीं है, दोनों पार्टियां राजनीति चमकाने के लिए और सत्ता हथियाने के फेर में जनता को भूल गयी हैं.
इस मौके पर शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी ने जनता को ठगने का काम किया है. बीजेपी सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है बल्कि कोरोना जैसे मुश्किल समय में उनका ध्यान सत्ता हथियाने में था. जनता के लिए सिर्फ योजना बना दी जाती हैं और अमल नहीं किया जाता. जिससे जनता ठगी की ठगी रह जाती है. यही हाल कमलनाथ सरकार का भी था, कांग्रेस भी सिर्फ राजनीति चमकाने में लगी रही. जिसके विरोध में आज शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ का पुतला जलाया है.