ETV Bharat / state

दरिंदों के खिलाफ सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार: शंकर लालवानी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में विधवा महिला के साथ हुई निर्भया गैंगरेप जैसी वीभत्स घटना को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने शोक व्यक्त किया है.

Shankar Lalwani said on the sidhi gang rape incident
सीधी गैंगरेप की घटना पर बोले शंकर लालवानी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:37 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में विधवा महिला के साथ निर्भया जैसी दरिदंगी की गई. इस घटना पर सांसद शंकर लालवानी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. ऐसे तमाम मामलों में फिलहाल सरकार का रुख बहुत सख्त है. इसलिए लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए कि सरकार ऐसे मामलों में किसी भी हद तक जा सकती है.

सीधी गैंगरेप की घटना पर बोले शंकर लालवानी

गैंगरेप के आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं सीधी में हुए गैंगरेप की घटना पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच भाजपा के नेता भी इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा की जो लोग इस तरह की घटना में लिप्त हैं उन लोगों को समझ लेना चाहिए कि दरिंदगी जैसे ही घटनाओं के खिलाफ सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है. लालवानी ने कहा सीधी में हुई घटना बहुत दुखद है. माता बहनों का सम्मान शिवराज सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने इंदौर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा की हाल ही में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सरकार ने ऐसे मामलों के आरोपियों के खिलाफ कठोर सजा तय करते हुए उनके घरों को भी ध्वस्त करने का काम किया है. इसलिए ऐसे लोगों को इस तरह के अपराधों में लिप्त होने के पहले समझ लेना चाहिए की अपराध के बाद उनकी क्या स्थिति होनी है.

क्या है पूरा मामला ?

सीधी जिले में कथित तौर पर चार लोगों ने एक अधेड़ महिला से बलात्कार किया और फिर उसके बाद दरिंदों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. घटना शनिवार की देर रात जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अमलिया थाना क्षेत्र में हुई है.पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला के पति की लगभग चार साल पहले ही मौत हो चुकी है. वो अपने दो नाबालिग बच्चों और अपनी बहन के साथ एक झोपड़ी में रहती थी. महिला वहीं एक छोटी सी दुकान चलाती थी.

हैवानियत की हदें पार

जिन आरोपियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है वो उसी गांव के रहने वाले हैं. चार साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. उसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी में दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रही थी. शनिवार रात तीन युवकों ने महिला को आवाज देकर पानी मांगा. महिला ने पानी न होने की बात कही तो आरोपी झोपड़ी के टटिए को तोड़कर अंदर घुस गए.आरोपियों ने महिला के साथ दुराचार किया. दरिंदगी की हद तो तब हो गई जब दुराचार के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया. जिससे रक्त स्त्राव होने के कारण वह बेहोश हो गई. उसके साथ में रहने वाली बहन ने ऑटो बुक कर अमिलिया थाना पहुंचाया. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय उसकी छोटी बहन साथ में थी. लेकिन आसपास कोई बस्ती में नहीं था, जिसके चलते वह मदद की गुहार नहीं लगा पाई.

महिला की हालत गंभीर

महिला के गुप्तांग में सरिया डालने से रक्त स्त्राव दूसरे दिन भी बंद नहीं हुआ. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले द्वारा रविवार को महिला का स्वास्थ्य जानने जिला चिकित्सालय पहुंची. पर रक्त स्त्राव बंद न होने के कारण उसे रीवा रेफर करवा दिया गया. जहां उस महिला का ऑपरेशन किया गया.हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है.

इंदौर। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में विधवा महिला के साथ निर्भया जैसी दरिदंगी की गई. इस घटना पर सांसद शंकर लालवानी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. ऐसे तमाम मामलों में फिलहाल सरकार का रुख बहुत सख्त है. इसलिए लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए कि सरकार ऐसे मामलों में किसी भी हद तक जा सकती है.

सीधी गैंगरेप की घटना पर बोले शंकर लालवानी

गैंगरेप के आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं सीधी में हुए गैंगरेप की घटना पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच भाजपा के नेता भी इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा की जो लोग इस तरह की घटना में लिप्त हैं उन लोगों को समझ लेना चाहिए कि दरिंदगी जैसे ही घटनाओं के खिलाफ सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है. लालवानी ने कहा सीधी में हुई घटना बहुत दुखद है. माता बहनों का सम्मान शिवराज सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने इंदौर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा की हाल ही में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सरकार ने ऐसे मामलों के आरोपियों के खिलाफ कठोर सजा तय करते हुए उनके घरों को भी ध्वस्त करने का काम किया है. इसलिए ऐसे लोगों को इस तरह के अपराधों में लिप्त होने के पहले समझ लेना चाहिए की अपराध के बाद उनकी क्या स्थिति होनी है.

क्या है पूरा मामला ?

सीधी जिले में कथित तौर पर चार लोगों ने एक अधेड़ महिला से बलात्कार किया और फिर उसके बाद दरिंदों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. घटना शनिवार की देर रात जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अमलिया थाना क्षेत्र में हुई है.पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला के पति की लगभग चार साल पहले ही मौत हो चुकी है. वो अपने दो नाबालिग बच्चों और अपनी बहन के साथ एक झोपड़ी में रहती थी. महिला वहीं एक छोटी सी दुकान चलाती थी.

हैवानियत की हदें पार

जिन आरोपियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है वो उसी गांव के रहने वाले हैं. चार साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. उसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी में दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रही थी. शनिवार रात तीन युवकों ने महिला को आवाज देकर पानी मांगा. महिला ने पानी न होने की बात कही तो आरोपी झोपड़ी के टटिए को तोड़कर अंदर घुस गए.आरोपियों ने महिला के साथ दुराचार किया. दरिंदगी की हद तो तब हो गई जब दुराचार के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया. जिससे रक्त स्त्राव होने के कारण वह बेहोश हो गई. उसके साथ में रहने वाली बहन ने ऑटो बुक कर अमिलिया थाना पहुंचाया. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय उसकी छोटी बहन साथ में थी. लेकिन आसपास कोई बस्ती में नहीं था, जिसके चलते वह मदद की गुहार नहीं लगा पाई.

महिला की हालत गंभीर

महिला के गुप्तांग में सरिया डालने से रक्त स्त्राव दूसरे दिन भी बंद नहीं हुआ. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले द्वारा रविवार को महिला का स्वास्थ्य जानने जिला चिकित्सालय पहुंची. पर रक्त स्त्राव बंद न होने के कारण उसे रीवा रेफर करवा दिया गया. जहां उस महिला का ऑपरेशन किया गया.हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.