सीधी। कमलनाथ सरकार के 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया गया. वहीं मंत्री कमलेश्वर पटले से जब इस बारे में सवाल किया गया तो जिला कलेक्टर भड़क उठे. कलेक्टर ने गलत जानकारी होने की बात कहते हुए, इस्तीफा देने की बात करने लगे.
सीधी के पोखरा गांव में मध्यप्रदेश सरकार का आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे. जिला प्रशासन ने मंत्रीजी के कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया.
जब इस मामले में जब मंत्री कमलेश्वर पटेल से सवाल किया गया, तो उन्होंने इस तरह की कोई बात नहीं होने की बात किया. वहीं मंत्री से सवाल का कलेक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि यह गलत जानकारी है. जो बच्चे आएं हैं, वो अपनी मर्जी से आए हैं और कुछ अपनी समस्याएं लेकर आए हैं. साथ ही कलेक्टर ने भड़कते हुए कहा कि बच्चों को लाने की जानकारी गलत है, अगर ऐसा हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे. जबकि कार्यक्रम में 70 से 80 स्कूली बच्चें मौजूद थे.