ETV Bharat / state

सपाक्स, अपना दल के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, आखिरी दिन भरे गये 9 फॉर्म

सीधी में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सपाक्स और अपना दल के प्रत्याशियों समेत 9 उम्मीदवारों ने फार्म भरा. इस सीट से 25 पर्चे दाखिल किये गये हैं जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं.

पर्चा दाखिल करते सपाक्स प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 12:02 AM IST

सीधी। जिले में नामांकन के आखिरी दिन सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार रामाधार गुप्ता और अपना दल के प्रत्याशी श्रवण द्विवेदी ने पर्चा दाखिल किया. मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में 9 नामांकन भरे गए. वहीं अब तक 25 नामांकन दाखिल किए हैं , जिनमें निर्दलीय भी शामिल हैं.

नामांकन फॉर्म भरने के दौरान सपाक्स उम्मीदवार रामाधार गुप्ता ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा किसान परेशान है. यहां चपरासी से लेकर तहसीदार, कलेक्टर तक बिके हुए हैं, लोकसभा चुनाव में किसान के अलावा हमारा मुद्दा आरक्षण भी रहेगा.

नामांकन जमा करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी


अपना दल पार्टी के प्रत्याशी श्रवण द्वेवेदी ने भी नामांकन पर्चा भरा, श्रवण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा बीएसपी, समाजवादी पार्टी, सपाक्स और अपना दल जैसी पार्टियां भी चुनावी दंगल में उतरी हैं.

सीधी। जिले में नामांकन के आखिरी दिन सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार रामाधार गुप्ता और अपना दल के प्रत्याशी श्रवण द्विवेदी ने पर्चा दाखिल किया. मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में 9 नामांकन भरे गए. वहीं अब तक 25 नामांकन दाखिल किए हैं , जिनमें निर्दलीय भी शामिल हैं.

नामांकन फॉर्म भरने के दौरान सपाक्स उम्मीदवार रामाधार गुप्ता ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा किसान परेशान है. यहां चपरासी से लेकर तहसीदार, कलेक्टर तक बिके हुए हैं, लोकसभा चुनाव में किसान के अलावा हमारा मुद्दा आरक्षण भी रहेगा.

नामांकन जमा करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी


अपना दल पार्टी के प्रत्याशी श्रवण द्वेवेदी ने भी नामांकन पर्चा भरा, श्रवण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा बीएसपी, समाजवादी पार्टी, सपाक्स और अपना दल जैसी पार्टियां भी चुनावी दंगल में उतरी हैं.

Intro:एंकर--सीधी में आज नामांकन का आखिरी दिन था,जिसमे सपाक्स पार्टी ने अपना नामांकन पत्र भरा,सपाक्स की तरफ से उम्मीदबार रामाधार गुप्ता सिंगरौली को बनाया गया है,पार्टी का गठन आरक्षण और एक्ट्रोसिटी एक्ट के विरोध में हुआ है।वही दूसरी पार्टी अपना दल के उम्मीदबार श्रवण द्वेवेदी ने भी नामांकन पर्चा भर कर चुनावी मैदान में कूद पड़े,आज 9 नामांकन भरे गए है,अब तक 25 नामांकन दाखिल किए गए है,जिनमे निर्दलीय भी शामिल है।


Body:वाइस ओवर(1)सीधी में चुनावी की गहमागहमी बढ़ने लगी है,एक तरफ सूरज की गर्मी तो दूसरी तरफ चुनाव की गर्मी बढ़ने लगी है,आज सीधी संसदीय सीट के लिए नामांकन पर्चा भरने का आखिरी दिन था,इस मौके पर सपाक्स पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार रामाधार गुप्ता को चुनावी मैदान में उतार दिया,रामाधार गुप्ता की माने तो जिले में सबसे अधिक किसान परेशान है जमीन विवाद को लेकर चपरासी से लेकर तहसीदार कलेक्टर, तक बिके हुए है हमारा मुद्दा आरक्षण को लेकर भी रहेगा जिसे लेकर जनता के सामने जायेगे।
वही अपना दल पार्टी के उमीदवार श्रवण द्वेवेदी ने भी नामांकन पर्चा भरा,इनका चुनावी मुद्दा विकास शिक्षा स्वास्थ्य है,
बाइट(1)रामाधार गुप्ता(सपाक्स उम्मीदबार)
बाइट(2)श्रवण द्वेवेदी(अपना दल उम्मीदबार)


Conclusion:बहर हाल सीधी सिंगरौली लोकसभा सीट मैं अब चुनावी महासंग्राम शुरू हो चुका है एक और भाजपा तो दूसरी ओर कांग्रेश तो वही बीएसपी समाजवादी पार्टी सपाक्स शिवसेना अपना दल जैसी पार्टियां भी भाग्य आजमा रहे हैं देखना अब यह होगा की सभी उम्मीदवार मतदाता के सामने क्या मुद्दे लेकर जाते हैं और मतदाता किसे चुनते हैं यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.