सीधी। छूहिया घाटी पर बन रही सड़क की पोल खुल गई है. यह सड़क करीब 35 टन वजन भी नहीं झेल पाई और सड़क वाहन के वजन के कारण धस गया. जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को मौके से हटाया गया. मामला जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बघवार स्थित छुहिया घाटी का है. जहां जाम लगने की वजह से 54 लोगों की जिंदगीया चली गई थी. तब जाकर सरकार ने संज्ञान लिया और मेंशनेन्स का कार्य शुरु हुआ.
रोड की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब 35 टन की गाड़ी खराब हुई और जैक लगाया गया तो वहीं सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई. काफी देर तक वाहन फंसा रहा. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली चौकी पिपराव प्रभारी ने क्रेन और जेसीबी की मदद से वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया और यातायात फिर से सुचारु रुप से चालू किया गया.