ETV Bharat / state

निर्माणाधीन सड़क नहीं झेल पाई 35 टन वजन, धंसा वाहन - Vehicle sunken

सीधी में निर्माणाधीन सड़क करीब 35 टन वजन भी नहीं झेल पाई और सड़क वाहन के वजन के कारण धस गया. जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को मौके से हटाया गया.

road accident
सड़क उखड़ी
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:53 PM IST

सीधी। छूहिया घाटी पर बन रही सड़क की पोल खुल गई है. यह सड़क करीब 35 टन वजन भी नहीं झेल पाई और सड़क वाहन के वजन के कारण धस गया. जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को मौके से हटाया गया. मामला जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बघवार स्थित छुहिया घाटी का है. जहां जाम लगने की वजह से 54 लोगों की जिंदगीया चली गई थी. तब जाकर सरकार ने संज्ञान लिया और मेंशनेन्स का कार्य शुरु हुआ.

Vehicle sunken
वाहन धंसा

रोड की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब 35 टन की गाड़ी खराब हुई और जैक लगाया गया तो वहीं सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई. काफी देर तक वाहन फंसा रहा. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली चौकी पिपराव प्रभारी ने क्रेन और जेसीबी की मदद से वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया और यातायात फिर से सुचारु रुप से चालू किया गया.

सीधी। छूहिया घाटी पर बन रही सड़क की पोल खुल गई है. यह सड़क करीब 35 टन वजन भी नहीं झेल पाई और सड़क वाहन के वजन के कारण धस गया. जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को मौके से हटाया गया. मामला जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बघवार स्थित छुहिया घाटी का है. जहां जाम लगने की वजह से 54 लोगों की जिंदगीया चली गई थी. तब जाकर सरकार ने संज्ञान लिया और मेंशनेन्स का कार्य शुरु हुआ.

Vehicle sunken
वाहन धंसा

रोड की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब 35 टन की गाड़ी खराब हुई और जैक लगाया गया तो वहीं सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई. काफी देर तक वाहन फंसा रहा. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली चौकी पिपराव प्रभारी ने क्रेन और जेसीबी की मदद से वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया और यातायात फिर से सुचारु रुप से चालू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.