ETV Bharat / state

MP Azab Gazab रातोंरात चोरी हो गई 500 मीटर सड़क, ग्रामीणों ने पुलिस और सीईओ से की शिकायत

एमपी अजब है और गजब है. सीधी जिले के एक गांव में एक सड़क रातोंरात चोरी हो गई. चोरी की घटना से नाराज ग्रामीण सुबह पुलिस थाने पहुंचे और सड़क चोरी की शिकायत की. इसकी शिकायत जनपद सीईओ से भी की गई है. ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच व उनके साथियों पर सड़क चोरी का आरोप लगाया है. दरअसल, मामला सीधा भ्रष्टाचार से जुड़ा है. गांव की सड़क बनाने के लिए टेंडर हुए. राशि जारी हुई. लेकिन सड़क केवल कागजों में बना दी गई. Road stolen overnight, Road stolen sidhi MP, villagers complain police, corruption road construction MP

Road stolen overnight
सीधी एमपी में सड़क चोरी
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:33 PM IST

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसी खबर है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जिले के एक गांव में साढ़े छह लाख रुपए से बनी 500 मीटर लंबी सड़क रातोंरात चोरी हो गई. चोरी का आरोप पूर्व सरपंच व उनके साथियों पर लगा है. इस मामले को लेकर गांव की पंच गीता तिवारी अपने पति विष्णु देव तिवारी और गांववालों को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. सड़क चोरी की घटना सुनकर पुलिस व जनपद पंचायत सीईओ भी हैरान रह गये. पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

जनपद सीईओ और पुलिस हैरान : पंच और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में बारिश के दौरान उनका निकलना मुश्किल हो चुका है. उनके गांव में रात तक सड़क नजर आ रही थी, लेकिन रात में ही पूर्व सरपंच और उसके साथियो ने सड़क चोरी कर ली. जबकि रात में उन लोगों ने ये सड़क सही सलामत देखी थी. लेकिन सुबह वह गायब हो गई. सड़क की चोरी का मामला जब जनपद पंचायत तक पहुंचा तो CEO तरुण रहंगडाले भी हैरान हो गए. जनपद CEO ने भी माना है कि सड़क चोरी होने की शिकायत उनके पास पहुंची है. मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के पडखुरी 588 ग्राम पंचायत का है. जहां पर कागज में लाखों की लागत से सड़क बनाई गई. लेकिन बारिश ने सड़क की हकीकत बयां कर दी. हालांकि ग्रामीणों ने उसे चोरी का नाम दिया है.

MP अजब है: सीधी में चोरी हो गई 1 किलोमीटर की सड़क, गांव वालों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

कीचड़ में गांववालों का निकलना मुश्किल : ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है. इसकी वजह से गांववालों का निकलना मुश्किल हो चुका है. ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रात में पूर्व सरपंच व उनके साथियो ने सड़क चोरी की है. गांव के पंच वा ग्रामीणों ने की मानें तो सड़क रात में अच्छी बनाई गई थी, लेकिन जब सुबह देखा तो सड़क नहीं थी. ये सड़क चोरी हो गई. यहां तक कि गांव वालों उसे चुराते हुए देखा है और चोर का पीछा भी किया पर वो सड़क को लेकर वहां से फरार हो गए.

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसी खबर है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जिले के एक गांव में साढ़े छह लाख रुपए से बनी 500 मीटर लंबी सड़क रातोंरात चोरी हो गई. चोरी का आरोप पूर्व सरपंच व उनके साथियों पर लगा है. इस मामले को लेकर गांव की पंच गीता तिवारी अपने पति विष्णु देव तिवारी और गांववालों को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. सड़क चोरी की घटना सुनकर पुलिस व जनपद पंचायत सीईओ भी हैरान रह गये. पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

जनपद सीईओ और पुलिस हैरान : पंच और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में बारिश के दौरान उनका निकलना मुश्किल हो चुका है. उनके गांव में रात तक सड़क नजर आ रही थी, लेकिन रात में ही पूर्व सरपंच और उसके साथियो ने सड़क चोरी कर ली. जबकि रात में उन लोगों ने ये सड़क सही सलामत देखी थी. लेकिन सुबह वह गायब हो गई. सड़क की चोरी का मामला जब जनपद पंचायत तक पहुंचा तो CEO तरुण रहंगडाले भी हैरान हो गए. जनपद CEO ने भी माना है कि सड़क चोरी होने की शिकायत उनके पास पहुंची है. मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के पडखुरी 588 ग्राम पंचायत का है. जहां पर कागज में लाखों की लागत से सड़क बनाई गई. लेकिन बारिश ने सड़क की हकीकत बयां कर दी. हालांकि ग्रामीणों ने उसे चोरी का नाम दिया है.

MP अजब है: सीधी में चोरी हो गई 1 किलोमीटर की सड़क, गांव वालों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

कीचड़ में गांववालों का निकलना मुश्किल : ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है. इसकी वजह से गांववालों का निकलना मुश्किल हो चुका है. ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रात में पूर्व सरपंच व उनके साथियो ने सड़क चोरी की है. गांव के पंच वा ग्रामीणों ने की मानें तो सड़क रात में अच्छी बनाई गई थी, लेकिन जब सुबह देखा तो सड़क नहीं थी. ये सड़क चोरी हो गई. यहां तक कि गांव वालों उसे चुराते हुए देखा है और चोर का पीछा भी किया पर वो सड़क को लेकर वहां से फरार हो गए.

Last Updated : Aug 23, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.