सीधी। जिले के मझौली में कोरोना वायरस कोविड- 19 को लेकर आरआरटी टीम (रैपिड रिस्पांस टीम) ने आज लॉकडाउन में बाहर से आए अहमदनगर महाराष्ट्र ,केरला, मुंबई से आए लोगों का निरीक्षण कर उनकी जांच परीक्षण कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी.
आरआरटी टीम के डॉ दिव्यांशु तिवारी ,राजीव गौतम, अरुण द्विवेदी ने गांव में विजिट किया और साथ ही चिन्हित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. वही राजीव गौतम ने गांव के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा और साथ ही ग्रामीणों को बताया की वे अपने-अपने घर में ही रहें और बिना काम के बाहर ना निकलें और साथ ही मास्क, सेनिटाइजर का निरंतर उपयोग करें.
अगर कहीं बाहर से आते हैं तो अपने हाथों को सेनिटाइजर और साबुन से 20 सेकंड तक धोते रहें, यही उपाय है की हम सब कोरोना से बच सकते हैं.
डॉ दिवांशु तिवारी ने भी गांव के सभी लोगों से अनुरोध किया जो भी बाहर से आए हुए लोग गांव में हैं और जिनकी सूचना नहीं मिली है तो आप लोग चिन्हित व्यक्ति को उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने में हमारी मदद करें. किसी प्रकार का भय या डरने की जरूरत नहीं है अगर हम इसे छुपाते हैं तो यह हम सबके लिए खतरा साबित हो सकता हैं.
बीसीएम अरुण द्विवेदी ने गांव के लोगों को समझाइश दी गई किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी जैसे बुखार सर्दी खांसी या सांस लेने में दिक्कत तो तुरंत हमारे टोल फ्री नंबर पर बात करें और बिना मतलब में ऑनलाइन शिकायत ना करें जो भी समस्या हल्की बुखार और सर्दी खांसी है तो नजदीक के उप स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दवा ली जा सकती है और अगर गंभीर समस्या है तब ही शिकायत करें.
बहरहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश तिवारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का भ्रमण कर दूरदराज से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी जा रही है और साथ ही जो गंभीर अवस्था में हैं उनका सैंपल लेकर बाहर भेजा जा रहा है.