सीधी। कोरोना से जारी जंग में पुलिसकर्मियों की एक अनोखी तस्वीर देखेने को मिल रही हैं. लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे ऑन ड्यूटी रह रहे पुलिसकर्मी सड़कों में दिख रहे भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना भी खिला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सीधे जिले की सेमरिया चौकी में सामने आया है.
चौकी प्रभारी सुरसरी मिश्रा को सूचना मिली की, हैदराबाद, नागपुर और मुंबई से करीब 12 मजदूर पैदल सीधी और सिंगरौली स्थित अपने गांव की ओर बढ़ रहे हैं. चौकी प्रभारी तुरंत अपने दल-बल के साथ उनसे पूछताछ के लिए पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि, कई दिनों से इन मजदूरों ने खाना नहीं खाया है, तो सबसे पहले इन्हें खाना खिलाया गया. इस दौरान चौकी इंचार्ज सुरसरी मिश्रा और स्टॉफ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें खाना परोसा.
मजदूरों को भोजन कराने के बाद मास्क और सैनिटाइजर देकर चुरहट के तर्रा और सीधी जिला मुख्यालय स्थित कैंप भेज दिया गया है, जहां मेडिकल जांच के बाद इन सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.