सीधी। NH-39 पर एक यात्री बस जेसीबी मशीन से टकराकर एक कार के ऊपर जा पलटी, जिसमें करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए. हादसे में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं बाकी घायलों का इलाज सीधी जिला अस्पताल में चल रहा है.
जगह एक, हादसे कई
घटना परमार गांव के पास की है, जिसमें बस पहले जेसीबी मशीन से टकराई और उसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर जा पलटी. हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन इससे कोई सबक नहीं ले रहा है.