सीधी। सड़क हादसा सफी मोहम्मद ग्राम सैरपुर निवासी अपने घर सैरपुर से खोरवा हटवा मामा की बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने अपने कुछ साथियों के साथ जा रहे थे. झुमरिया जंगल चौकी के पास वह जैसे ही पहुंचे मायापुर के तरफ आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सफी मोहम्मद को कुचल दिया.
सफी के साथी तुरंत उसे सीधी अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रफ्तार के चलते प्रदेश में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आती है. हालांकि प्रशासन काफी हद तक लगाम लगा रहा है. अब देखने वाली बात है कि कब तक रफ्तार में लगाम लगती है.