सीधी। मझौली पुलिस चौकी क्षेत्र के पथरौला में उग्रसेन यादव जान-माल की सुरक्षा के लिए रिपोर्ट लिखाने पुलिस के पास पहुंचा. फरियादी का आरोप है कि कुदरिया गांव निवासी गणेश यादव, रामपाल यादव, हीरामणि यादव और शिव कुमार यादव अक्सर उसकी जमीन हड़पने के नीयत से गाली-गलौच कर विवाद करते हैं और धारदार हथियार से मारने की धमकी देते हैं.
पीड़ित ने कई बार आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि हमने कई बार पहले भी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और अब एक बार फिर रिपोर्ट लिखवाने आया हूं.
23 अप्रैल को जब मैं महुआ बीनने गया था तो आरोपियों ने फिर जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कहा है कि शिकायत आने के बाद जांच की जाएगी और अगर आरोपी दोषी पाए गए तो उनपर कार्रवाई भी की जाएगी.