ETV Bharat / state

BJP MLA On Riti Pathak: सीधी से टिकट कटने पर नाराज बीजेपी विधायक, बोले- रीति पाठक ने क्षेत्र में नहीं किया कोई काम - सीधी विधायक का टिकट कटा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सीधी विधायक का टिकट काट दिया है. टिकट कटने के बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीधी सांसद पर तंज कसा है.

BJP MLA On Riti Pathak
केदारनाथ शुक्ल और रीति पाठक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 6:52 PM IST

सीधी सांसद पर बीजेपी विधायक का तंज

सीधी। मध्य प्रदेश में यह साल चुनावी है, जिसके चलते यहां की राजनीति चरम पर है, लेकिन बीजेपी की दूसरी लिस्ट ने इस राजनीति और गरम कर दिया है. एक तरफ दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने पर मामला सुर्खियों में है, तो वहीं दूसरी तरफ कई विधायकों के टिकट कटने और उम्मीद लगाए लोगों को टिकट न मिलने का असंतोष भी देखने मिल रहा है. बीते दिन जहां मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई थी. वहीं अब सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने नाराजगी जाहिर की है.

बीजेपी विधायक का बीजेपी सांसद पर तंज: बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने सीधी सांसद रीती पाठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से पूछ लीजिए या संसद से खुद पूछ लीजिए. अगर उन्होंने जिले की जनता के हित के लिए 100 रुपए भी खर्च किया हो. वे अब तक पार्टी के नाम से जीतती आईं हैं. रीती पाठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीतती आईं है. जबकि उनके क्षेत्र में उनका कोई वर्चस्व नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि क्षेत्र में इस बार जिन्होंने टिकट के लिए सर्वे किया है. उन्होंने पार्टी आलाकमान को मिस गाइड किया है, क्योंकि क्षेत्र में जनता से जाकर कोई भी पूछ ले तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हो जाएगा."

जनता तय करेगी हार-जीत: इसके साथ ही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने कहा है कि "क्षेत्र की जनता यह तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. बता दें एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन सूची जारी कर दी है. पहली सूची में बीजेपी ने जहां 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी सूची में भी 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है. खास बात यह है कि पार्टी की दूसरी सूची में कई दिग्गज नेताओं के चुनावी मैदान में उतारा है. 3 केंद्रीय मंत्री सहित 4 सांसदों को टिकट दिया गया है. इसी क्रम में सीधी से सांसद रीति पाठक को सीधी से टिकट मिला है. जिसके बाद यहां से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया है. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

ये पढ़ें...

चर्चाओं में रहा सीधी पेशाब कांड: बता दें सीधी में आदिवासी पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा नशे में किए गए पेशाब के बाद यह सीट काफी चर्चाओं में रही. यहां तक की सीधी पेशाब कांड मामले में प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले को संभालने सीएम ने पीड़ित को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर दशमत रावत के पैर धुले थे और सहायता राशि भी दी थी.

सीधी सांसद पर बीजेपी विधायक का तंज

सीधी। मध्य प्रदेश में यह साल चुनावी है, जिसके चलते यहां की राजनीति चरम पर है, लेकिन बीजेपी की दूसरी लिस्ट ने इस राजनीति और गरम कर दिया है. एक तरफ दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने पर मामला सुर्खियों में है, तो वहीं दूसरी तरफ कई विधायकों के टिकट कटने और उम्मीद लगाए लोगों को टिकट न मिलने का असंतोष भी देखने मिल रहा है. बीते दिन जहां मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई थी. वहीं अब सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने नाराजगी जाहिर की है.

बीजेपी विधायक का बीजेपी सांसद पर तंज: बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने सीधी सांसद रीती पाठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से पूछ लीजिए या संसद से खुद पूछ लीजिए. अगर उन्होंने जिले की जनता के हित के लिए 100 रुपए भी खर्च किया हो. वे अब तक पार्टी के नाम से जीतती आईं हैं. रीती पाठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीतती आईं है. जबकि उनके क्षेत्र में उनका कोई वर्चस्व नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि क्षेत्र में इस बार जिन्होंने टिकट के लिए सर्वे किया है. उन्होंने पार्टी आलाकमान को मिस गाइड किया है, क्योंकि क्षेत्र में जनता से जाकर कोई भी पूछ ले तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हो जाएगा."

जनता तय करेगी हार-जीत: इसके साथ ही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने कहा है कि "क्षेत्र की जनता यह तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. बता दें एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन सूची जारी कर दी है. पहली सूची में बीजेपी ने जहां 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी सूची में भी 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है. खास बात यह है कि पार्टी की दूसरी सूची में कई दिग्गज नेताओं के चुनावी मैदान में उतारा है. 3 केंद्रीय मंत्री सहित 4 सांसदों को टिकट दिया गया है. इसी क्रम में सीधी से सांसद रीति पाठक को सीधी से टिकट मिला है. जिसके बाद यहां से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया है. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

ये पढ़ें...

चर्चाओं में रहा सीधी पेशाब कांड: बता दें सीधी में आदिवासी पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा नशे में किए गए पेशाब के बाद यह सीट काफी चर्चाओं में रही. यहां तक की सीधी पेशाब कांड मामले में प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले को संभालने सीएम ने पीड़ित को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर दशमत रावत के पैर धुले थे और सहायता राशि भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.