ETV Bharat / state

सीधी: नेशनल हाईवे- 39 पर गिरा पहाड़ का मलवा, घंटों बाधित रहा यातायात - sidhi news

सीधी जिले के पड़रिया गांव के पास NH- 39 पर अचानक पहाड़ ढह जाने से पूरा रास्ता बंद हो गया. लोगों ने खुद ही मलवा हटाया, तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.

नेशनल हाइवे 39 पर ढहा पहाड़
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:42 PM IST

सीधी। जनपद पंचायत सिहावल के पड़रिया गांव के पास NH-39 पर आज दोपहर अचानक पहाड़ के ढह जाने से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीच सड़क पर जहां- तहां पत्थर बिखरे पड़े रहे और मलवे की वजह से सड़क भी सकरी हो गई है. जिससे यहां गंभीर हादसा होने की आशंका बनी रही. बावजूद इसके प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

नेशनल हाईवे- 39 पर गिरा पहाड़ का मलवा

बता दें इस तरह अचानक पहाड़ के ढह जाने से सीधी सिंगरौली मार्ग बाधित हो गया था. हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई. जाम में फंसे लोगों ने जैसे-तैसे मलवा हटाया तब जाकर रास्ता खुल पाया.

वाहन चालक बबलू सिंह बघेल ने बताया कि सड़क पर पत्थर पड़े हुए हैं, रोड सकरा हो गया है, जिसके चलते यहां से वाहन निकालने में समस्या हो रही है. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ से पहाड़ों से पत्थर खिसककर रोड पर आ जाते हैं. जिसके चलते हर वक्त दुर्घटना होने आशंका बनी हुई है.

सीधी। जनपद पंचायत सिहावल के पड़रिया गांव के पास NH-39 पर आज दोपहर अचानक पहाड़ के ढह जाने से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीच सड़क पर जहां- तहां पत्थर बिखरे पड़े रहे और मलवे की वजह से सड़क भी सकरी हो गई है. जिससे यहां गंभीर हादसा होने की आशंका बनी रही. बावजूद इसके प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

नेशनल हाईवे- 39 पर गिरा पहाड़ का मलवा

बता दें इस तरह अचानक पहाड़ के ढह जाने से सीधी सिंगरौली मार्ग बाधित हो गया था. हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई. जाम में फंसे लोगों ने जैसे-तैसे मलवा हटाया तब जाकर रास्ता खुल पाया.

वाहन चालक बबलू सिंह बघेल ने बताया कि सड़क पर पत्थर पड़े हुए हैं, रोड सकरा हो गया है, जिसके चलते यहां से वाहन निकालने में समस्या हो रही है. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ से पहाड़ों से पत्थर खिसककर रोड पर आ जाते हैं. जिसके चलते हर वक्त दुर्घटना होने आशंका बनी हुई है.

Intro:सीधी जिला के जनपद पंचायत सिहावल के पड़रिया के पास यन एच 39 पर पहाड़ ढहा यातायात प्रभावितBody:-सीधी सिंगरौली मुख्यमार्ग NH39 में बहरी के पहले पड़रिया घाट का पहाड़ सोमवार को आचानक दोपहर में धस गया जिससे पहाड़ का मलवा सड़को पर फैल गया,घण्टों भर से अधिक आवागमन बधित रहा प्रसासनिक अमला जान कर अनजान बना रहा है,जाम में फसे वाहन चालको ने सड़क का मलबा हटा कर बहनों का आवागमन संचालित हो सका है,बतया गया है कि NH39 वर्षो से फोर लेन सड़क मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ,लेकिन प्रसानिक अनदेखी के चलते यह फोर लेन सड़क निर्माण कार्य भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।

बाइट -बाहन चालक- बबलू सिंह बघेलConclusion: हालबहरहाल nh39 के निर्माण कार्य के नाम पर अब तक करोडों रुपये खर्च हो चुका है वावजूद इसके अबतक NH39 फोर लेन सड़क मार्ग नही बन सका है,इस तरह की घटना आये दिन सामने आती रहती है जिस वजह से सड़क मार्ग आम जनो के लिये मुसीबत का सबब बना हुआ है
Last Updated : Oct 28, 2019, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.