ETV Bharat / state

अल सुबह आम बीनने गए चार बच्चे गोबर के गड्ढे में फंसे, एक लड़की की मौत

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:46 PM IST

मझौली थाना क्षेत्र में अल सुबह आम बीनने गए चार बच्चे गोबर के गड्ढे में फंस गए, जिसमें से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया.

minor girl died
बालिका की मौत

सीधी। मझौली थाना क्षेत्र के ताला ग्राम पंचायत में 23 जून यानि मंगलवार सुबह साढे 5 बजे गोबर के गड्ढे में फंसने से एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ताला गांव में स्थित गोबर के गड्ढे में 4 बच्चे फंस गए थे, उनकी चीख सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां तीन बच्चों को तो निकाल लिया गया, लेकिन 15 साल की किशोरी को नहीं बचाया जा सका. बताया जा रहा है कि रामपाल साहू की पोती सुबह आम बीनने के लिए घर से निकली थी. उसके साथ अन्य तीन बच्चे भी थे.

किशोरी की मौत

आम बीनने के लिए बालिका अशोक तिवारी के घर के पीछे पहुंची, जहां पर लगभग 6 फीट गहरे गड्ढे में गोबर भरा था. जिसमें पैर फिसल जाने से बालिका गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बालिका को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चे भी फंस गए थे, लेकिन उन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया, इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को लगातार दी गई, लेकिन काफी देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

बहरहाल इस क्षेत्र में एक दिन पहले कुएं में गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था और आज सुबह गोबर के गड्ढे में फंसकर एक बालिका की मौत हो गई है. कहीं न कहीं ग्रामीणों की लापरवाही की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं.

सीधी। मझौली थाना क्षेत्र के ताला ग्राम पंचायत में 23 जून यानि मंगलवार सुबह साढे 5 बजे गोबर के गड्ढे में फंसने से एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ताला गांव में स्थित गोबर के गड्ढे में 4 बच्चे फंस गए थे, उनकी चीख सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां तीन बच्चों को तो निकाल लिया गया, लेकिन 15 साल की किशोरी को नहीं बचाया जा सका. बताया जा रहा है कि रामपाल साहू की पोती सुबह आम बीनने के लिए घर से निकली थी. उसके साथ अन्य तीन बच्चे भी थे.

किशोरी की मौत

आम बीनने के लिए बालिका अशोक तिवारी के घर के पीछे पहुंची, जहां पर लगभग 6 फीट गहरे गड्ढे में गोबर भरा था. जिसमें पैर फिसल जाने से बालिका गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बालिका को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चे भी फंस गए थे, लेकिन उन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया, इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को लगातार दी गई, लेकिन काफी देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

बहरहाल इस क्षेत्र में एक दिन पहले कुएं में गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था और आज सुबह गोबर के गड्ढे में फंसकर एक बालिका की मौत हो गई है. कहीं न कहीं ग्रामीणों की लापरवाही की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.