ETV Bharat / state

खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग - Action on mine operators

सीधी में खनिज वाहन संघ द्वारा एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया. उनकी मांग है कि ओव्हर लोड होने पर वाहन मालिकों की जगह खदान संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि वाहनों पर केवल पुलिस द्वारा कार्रवाई न की जाए बल्कि खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

Mineral vehicle association submitted memorandum to tehsildar
खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:45 AM IST

सीधी। जिले में खनिज वाहन संघ ने एक दिवसीय धरना देकर ओव्हर लोड वाहनों पर लगाम कसने के लिए ज्ञापन सौपा. उनकी मांग है कि ओव्हर लोड होने पर वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया जाता है जबकि खदान संचालकों पर इसकी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि वाहनों पर केवल पुलिसिया कार्रवाई न की जाए बल्कि खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वहीं ओवरलोज वाहनों के लिए वाहन संचालक पर कार्रवाई होती है जबकि इसके जिम्मेदार खदान संचालक हैं. जिसके चलते खनिज वाहन संघ ने खदान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं नायाब तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ट्रांसपोटर्स की जो भी समस्या है, अधिकारी को जानकारी दी जाएगी.

सीधी में रेत खदानों से इन दिनों सैकड़ों वाहनों के जरिए रेत का परिवहन किया जाता है. जहां रेत खदान संचालकों द्वारा ट्रक या डंपर हाइवा में क्षमता से अधिक लोडिंग की जाती है. जिससे न सिर्फ वाहनों में टूट-फूट होती है बल्कि सड़कों की हालत भी बद से बदतर होती जा रही है. इसके साथ ही आए दिन हादसे होते रहते हैं.

सीधी। जिले में खनिज वाहन संघ ने एक दिवसीय धरना देकर ओव्हर लोड वाहनों पर लगाम कसने के लिए ज्ञापन सौपा. उनकी मांग है कि ओव्हर लोड होने पर वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया जाता है जबकि खदान संचालकों पर इसकी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि वाहनों पर केवल पुलिसिया कार्रवाई न की जाए बल्कि खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

खनिज वाहन संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वहीं ओवरलोज वाहनों के लिए वाहन संचालक पर कार्रवाई होती है जबकि इसके जिम्मेदार खदान संचालक हैं. जिसके चलते खनिज वाहन संघ ने खदान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं नायाब तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ट्रांसपोटर्स की जो भी समस्या है, अधिकारी को जानकारी दी जाएगी.

सीधी में रेत खदानों से इन दिनों सैकड़ों वाहनों के जरिए रेत का परिवहन किया जाता है. जहां रेत खदान संचालकों द्वारा ट्रक या डंपर हाइवा में क्षमता से अधिक लोडिंग की जाती है. जिससे न सिर्फ वाहनों में टूट-फूट होती है बल्कि सड़कों की हालत भी बद से बदतर होती जा रही है. इसके साथ ही आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Intro:एंकर--सीधी में आज खनिज वाहन संघ द्वारा एक दिवसीय धरना देकर ओव्हर लोड पर लगाम कसने के लिए ज्ञापन सौपा,इनकी मांग है कि ओव्हर लोड पर वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया जाता है,जबकि खदान संचालको पर ओव्हर लोड की कार्यवाही होनी चाहिए,लेकिन बलि का बकरा परिवहन कर रहे वाहनों के मालिक होते है,।



Body:वाइस ओवर(1)सीधी में रेत खदानों में इस दिनों सैकड़ो वाहनों द्वारा रेत परिवहन की जाती है,जहाँ रेत खदान संचालको द्वारा ट्रक या डम्फर हाइवा में क्षमता से अधिक लोडिंग कर देते है,जिससे न सिर्फ वाहनो में टूट फूट होती है बल्कि प्रधानमंत्री सड़क की हालत बद से बदत्तर हो जाती है,ओव्हर लोड से हादसे होते है,जहाँ पुलिस बेबजह परेशान करती है,वसूली करती है,यदि कार्यवाही करना है तो खदान संचालको पर की जाए और फिर सिर्फ पुलिस अकेली कार्यवाही न करे साथ मे आरईओ,खनिज विभाग भी साथ मे रहे तब ओव्हर लोडिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया जाए।वही संघ का ज्ञापन लेने आये नायाब तहसीलदार ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा,ट्रांसपोटर्स की जो भी समस्या है,अधिकारी को जानकारी दी जाएगी।
बाइट(1)नीरज सिंह(ट्रांसपोर्टर)
बाइट(2) कुंज बिहारी (नायाब तहसीलदार)


Conclusion:बहरहाल सीधी में 25 से 30 रेत खजाने संचालित होती हैं जिनमें सैकड़ों वाहन रेत का परिवहन किया जाता है रेत अधिक पहुंचाने के लिए खदान संचालित ओवरलोड का सहारा लेते हैं जो कभी-कभी हादसे का कारण भी बनता है देखना हुआ कि ट्रांसपोर्टेशन की मांग जिला प्रशासन कब तक पूरी कर पाता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.