सीधी। जिले में खनिज वाहन संघ ने एक दिवसीय धरना देकर ओव्हर लोड वाहनों पर लगाम कसने के लिए ज्ञापन सौपा. उनकी मांग है कि ओव्हर लोड होने पर वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया जाता है जबकि खदान संचालकों पर इसकी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि वाहनों पर केवल पुलिसिया कार्रवाई न की जाए बल्कि खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.
वहीं ओवरलोज वाहनों के लिए वाहन संचालक पर कार्रवाई होती है जबकि इसके जिम्मेदार खदान संचालक हैं. जिसके चलते खनिज वाहन संघ ने खदान संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं नायाब तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ट्रांसपोटर्स की जो भी समस्या है, अधिकारी को जानकारी दी जाएगी.
सीधी में रेत खदानों से इन दिनों सैकड़ों वाहनों के जरिए रेत का परिवहन किया जाता है. जहां रेत खदान संचालकों द्वारा ट्रक या डंपर हाइवा में क्षमता से अधिक लोडिंग की जाती है. जिससे न सिर्फ वाहनों में टूट-फूट होती है बल्कि सड़कों की हालत भी बद से बदतर होती जा रही है. इसके साथ ही आए दिन हादसे होते रहते हैं.