सीधी। रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्री से भरी बस नगर में गिर गई. बस सीधी से सतना जा रही थी. घटना में 47 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना के बाद से प्रदेश के नेताओं ने दुख जताया है.
मंत्री गोपाल भार्गव ने भी जताया दुख
बस हादसे पर मंत्री गोपाल भार्गव ने भी दुख जताया है. बस संचालक की लापरवाही के सवाल पर मंत्री भार्गव ने कहा कि निश्चित ही इस हादसे की वजह की जांच की जाएगी. अगर मामले में बस ड्राइवर या संचालक दोषी पाया जाता है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त की संवेदना
साधी के इस भीषण सड़क हादसे पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख तजाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई नागरिकों के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.
पूर्व मुख्यमंत्री ने की मदद की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए संभव मदद की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की 'प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद ख़बर सामने आयी है. कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है. मैं सरकर से माँग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हों. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे.
मंत्री तुलसी सिलावट और राम खेलावन पटेल पहुंचे घटनास्थल
जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और राम खेलावन पटेल स्टेट प्लेन से सीधी दुर्घटना स्थल पहुंचे हैं. दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दोनो मंत्री दोपहर 1 बजे रीवा पहुंचे, जहां से वो घटना स्थल के लिए रवाना हुए.
कांग्रेस नेता का जीतू पटवारी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता जूतू पटवारी ने घटना पर शोक जताया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने से कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जताया दुख
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्वीट कर लिखा की 'यात्रियों से भरी बस के बाणसागर नहर में गिरने का हृदय विदारक समाचार मिला, ईश्वर से मृतकों की पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं लापता लोगों के सकुशल होने की कामना करता हूं.
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जताया दुख
हादसे को लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दुख जताया, उन्होंने ट्वीट कर के लिखा ' सीधी से सतना जा रही बस की दुर्घटना की दुःखद घटना से विचलित हू, शासन-प्रशासन एवं स्वयं मुख्यमंत्री बचाव कार्य को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि यात्रियों के जीवन की रक्षा करें और कोई गंभीर रूप से हताहत न हो.
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ने जताया दुख
शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि' सीधी में सतना जा रही यात्री बस के नहर में गिरने से हुई दुर्घटना पीड़ादायक है. हादसे में दिवंगतों को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें! SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. लापता लोगो के सुरक्षित होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
मंत्री विश्वास सारंग ने जताया दुख
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'सीधी में हुए बस दुर्घटना का समाचार प्राप्त हुआ. इस ख़बर ने मन को विचलित कर दिया है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बचाव कार्य में सभी सकुशल बच सकें.
लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने की प्रार्थना
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने घटना पर दिख जताया. उन्होंने कहा कि मप्र के सीधी से सतना जा रही एक बस नहर में गिरने से कई लोगो की मृत्यु के दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवगंत आत्माओ को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे एवं घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है,मां शारदा ' सभी की रक्षा करे.