ETV Bharat / state

पुलिस ने कार से बरामद की कोरेक्स की 475 शीशी, दो आरोपी गिरफ्तार

सीधी जिले में लगातार नशीली दवाओं का व्यपार फल-फूल रहा है. शुक्रवार को कमर्जी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 475 कोरेक्स की शीशी बरामद की हैं और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पढ़िए पूरी खबर....

Police recovered 475 Corex bottles from a car in Sidhi
पुलिस ने कार से 475 कोरेक्स की बरामद
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:36 AM IST

सीधी। सीधी में शुक्रवार को कमर्जी थाना पुलिस ने एक कार से 475 कोरेक्स की शीशी बरामद की हैं. साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाम साढ़े छह बजे एक अल्टो कार जिसमें कोरेक्स शीशी है, बरिगवा गांव की तरफ जा रही है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जिले के कई कस्बे और गांव में कोरेक्स बेची जाती है और युवा वर्ग इसे नशे के रूप में उपयोग करते हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार कमर्जी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोरेक्स का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली कि बरिगवा गांव की तरफ एक सफेद रंग की ऑल्टो कार जा रही है, पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए ऑल्टो बेक कर ली. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चालक उमंग शुक्ला, वाहन में बैठे पिंटू द्विवेदी को हिरासत में लिया. कार की जांच करने पर उसमें दो बोरे में करीब 60 हजार की 475 शीशी कोरेस्क मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

सीधी। सीधी में शुक्रवार को कमर्जी थाना पुलिस ने एक कार से 475 कोरेक्स की शीशी बरामद की हैं. साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाम साढ़े छह बजे एक अल्टो कार जिसमें कोरेक्स शीशी है, बरिगवा गांव की तरफ जा रही है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जिले के कई कस्बे और गांव में कोरेक्स बेची जाती है और युवा वर्ग इसे नशे के रूप में उपयोग करते हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार कमर्जी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोरेक्स का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली कि बरिगवा गांव की तरफ एक सफेद रंग की ऑल्टो कार जा रही है, पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए ऑल्टो बेक कर ली. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चालक उमंग शुक्ला, वाहन में बैठे पिंटू द्विवेदी को हिरासत में लिया. कार की जांच करने पर उसमें दो बोरे में करीब 60 हजार की 475 शीशी कोरेस्क मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.