सीधी। इस समय प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. सर्दी के सितम से बच्चे, बूढ़े और जवान सब परेशान हैं. सीधी जिले में बीते दिनों हुई बारिश और ओले गिरने की वजह से ठंड का कहर और भी बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
दोपहर तक घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात शहर का तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया, कलेक्टर के आदेश के बाद नगर पालिका ने शहर में कई जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है, लेकिन नगर पालिका के इंतजाम ऊंट के मुंह में जीरे के सामान हैं.