ETV Bharat / state

सीधी: टोल प्लाजा पर हो रही है अवैध वसूली, मौन है प्रशासन

शहर के टोल प्लाजा में आज कल धड़ल्ले से अवैध टोल वसूला जा रहा है. वहीं टोल नाके में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर लगाम कसने के मूड में दिखाई तो दे रहे हैं . मगर कार्यवाही के तौर पर अब तक भरोसा ही दिलाया गया है. टैक्स देने में 30 सेकंड से अधिक समय न लगे इसलिए चार सड़क लाइन बनाई गईं हैं. लेकिन यहां सिर्फ दो लाइन ही खोली जाती है बाकी दो लाइनें हमेशा बंद रखी जाती है जिससे वाहनों की कतार लंबी हो जाती है. आये दिन यहां राहगीरों से मारपीट और गुंडागर्दी कि जाती है. टोल प्लाजा पर सीसीटीवी और एंबुलेंस की व्यवस्था न होने की शिकायत भी लोगों ने की.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:17 AM IST

कलेक्टर अभिषेक सिंह

सीधी । शहर के टोल प्लाजा में आज कल धड़ल्ले से अवैध टोल वसूला जा रहा है . जहां लोगों से जबरन गाली-गलोच कर मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है जिसकि वजह से राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है. क्योंकि ज्यादा टैक्स न चुकाने पर गुंड़ों द्वारा मारपीट और अभद्र भाषा का इसतेमाल किया जाता है. वहीं टोल नाके में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर लगाम कसने के मूड में दिखाई तो दे रहे हैं . मगर कार्यवाही के तौर पर अब तक भरोसा ही दिलाया गया है.

टोल प्लाजा परअवैध वसूली

सीधी से निकले नेशनल हाईवे 39 पर सोनबरसा गांव के पास बनी इस टोल प्लाजा में वाहनों से सड़क पर चलने का टैक्स नियमों के उलट और सारे कायदे कानून दरकिनार कर टोल टैक्स वसूला जा रहा है. एक राहगीर ने बताया के टैक्स देने में 30 सेकंड से अधिक समय न लगे इसलिए चार सड़क लाइन बनाई गईं हैं. लेकिन यहां सिर्फ दो लाइन ही खोली जाती है बाकी दो लाइनें हमेशा बंद रखी जाती है जिससे वाहनों की कतार लंबी हो जाती है. आये दिन यहां राहगीरों से मारपीट और गुंडागर्दी कि जाती है. टोल प्लाजा पर सीसीटीवी और एंबुलेंस की व्यवस्था न होने की शिकायत भी लोगों ने की. लोगों ने अनेक बार थाने और जिला प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब पक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .जिससे टोल कर्मियों के हौसले बुलंद हैं. नियमअनुसार सुविधाएं न होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है.

जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह नें बताया कि टोल नाके की शिकायतें आती रहती हैं जिसे लेकर हमारी टोल प्लाजा से एक बार चर्चा भी हुई है और एक एग्रीमेंट का हवाला देते हुए बताया के ओवरलोड़ेड़ वाहनों से मनमाने तरीके से पैसा वसूलने का प्रावधान है. टोल कर्मियों के राहगीरों से गाली गलैच करने पर कलेक्टर अभिषेक सिंह नें कहा के उन्हे बुला कर समझाइश दि जाएगी.

सीधी । शहर के टोल प्लाजा में आज कल धड़ल्ले से अवैध टोल वसूला जा रहा है . जहां लोगों से जबरन गाली-गलोच कर मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है जिसकि वजह से राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है. क्योंकि ज्यादा टैक्स न चुकाने पर गुंड़ों द्वारा मारपीट और अभद्र भाषा का इसतेमाल किया जाता है. वहीं टोल नाके में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर लगाम कसने के मूड में दिखाई तो दे रहे हैं . मगर कार्यवाही के तौर पर अब तक भरोसा ही दिलाया गया है.

टोल प्लाजा परअवैध वसूली

सीधी से निकले नेशनल हाईवे 39 पर सोनबरसा गांव के पास बनी इस टोल प्लाजा में वाहनों से सड़क पर चलने का टैक्स नियमों के उलट और सारे कायदे कानून दरकिनार कर टोल टैक्स वसूला जा रहा है. एक राहगीर ने बताया के टैक्स देने में 30 सेकंड से अधिक समय न लगे इसलिए चार सड़क लाइन बनाई गईं हैं. लेकिन यहां सिर्फ दो लाइन ही खोली जाती है बाकी दो लाइनें हमेशा बंद रखी जाती है जिससे वाहनों की कतार लंबी हो जाती है. आये दिन यहां राहगीरों से मारपीट और गुंडागर्दी कि जाती है. टोल प्लाजा पर सीसीटीवी और एंबुलेंस की व्यवस्था न होने की शिकायत भी लोगों ने की. लोगों ने अनेक बार थाने और जिला प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब पक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .जिससे टोल कर्मियों के हौसले बुलंद हैं. नियमअनुसार सुविधाएं न होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है.

जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह नें बताया कि टोल नाके की शिकायतें आती रहती हैं जिसे लेकर हमारी टोल प्लाजा से एक बार चर्चा भी हुई है और एक एग्रीमेंट का हवाला देते हुए बताया के ओवरलोड़ेड़ वाहनों से मनमाने तरीके से पैसा वसूलने का प्रावधान है. टोल कर्मियों के राहगीरों से गाली गलैच करने पर कलेक्टर अभिषेक सिंह नें कहा के उन्हे बुला कर समझाइश दि जाएगी.

Intro:एंकर-- सीधी के टोल प्लाजा में इन दिनों राहगीर गुंडागर्दी और अवैध वसूली को लेकर खासे परेशान हैं वजह है कि टोल नाका में नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं जिसमें आए वक्त जाम लग जाता है इसके पहले भी टोल नाका में जबरन वसूली और मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं वहीं टोल नाका में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर लगाम कसने के मूड में दिखाई दे रहे हैं और कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है एक रिपोर्ट।


Body:वाइस ओवर-1 तू देखा आपने टोल प्लाजा में स्थित कर्मी किस तरह से लोगों के साथ बदसलूकी करते होंगे समझा जा सकता है दर्शन सीधी से निकले नेशनल हाईवे 39 पर सोनबरसा गांव के पास बनी इस टोल प्लाजा में वाहनों से सड़क पर चलने का टैक्स वसूल किया जाता है जिसके नियम निर्धारित किए गए हैं लेकिन यहां तमाम मापदंडों को दरकिनार कर टोल प्लाजा में मनमानी चल रही है वाहनों से टैक्स देने में अधिक समय न लगे 30 सेकंड में वाहन टैक्स देकर निकल जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाता चार सड़क लाइन बनी तो है लेकिन दो लाइन ही खोली जाती है दो सड़क लाइनें हमेशा बंद रखी जाती है जिससे वाहनों की कतार लंबी खड़ी हो जाती है एक राहगीर ने बताया कि इस टोल नाका में पहले भी मारपीट और गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहे हैं यह नियम की बात करें तो मारपीट पर उतर आते हैं जबरन लोगों से पैसा लिया जाता है ना तो सीसीटीवी कैमरा है ना ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है ओवरलोडिंग के लिए कांटा नहीं बनाया गया तमाम समस्याओं को लेकर लोगों ने अनेक बार थाना में जिला प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई कदम अब तक नहीं उठाया जा सका जिससे टोल कर्मियों के हौसले बुलंद हैं और कोई भी बड़ा हादसा टोल प्लाजा में हो सकता है।
बाइट1 राजकुमार जयसवाल स्थानीय
वहीं इस मामले में हमने जब जिला कलेक्टर से सवाल किया तो उनका कहना है कि शिकायतें टोल नाका की आती रहती हैं जिसे लेकर हमारी टोल प्लाजा से एक बार चर्चा भी हुई है उन्होंने एग्रीमेंट का हवाला देते हुए बताया था कि ओवरलोडिंग में मनमाने तरीके से पैसा वसूल करने का प्रावधान है हालांकि उसके लिए कांटा की व्यवस्था करने की नसीहत कलेक्टर ने दी है तो जल्द पूरी हो जाएगी रही बदसलूकी की लोगों से बात तो उन्हें बुलाकर समझाइश दी जाएगी।
बाइट2 अभिषेक सिंह जिला कलेक्टर सीधी


Conclusion:बहरहाल टोल प्लाजा में पहले भी गुंडागर्दी और मारपीट के मामले सामने आते रहे हैं लोगों से अवैध वसूली करना नियमों की धज्जियां उड़ाकर राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार करना आम बात हो गई है हैरत की बात तो यह है कि अनेक बार शिकायत होने के बाद भी अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया जिससे टोल प्लाजा में पदस्थ कर्मियों की हौसले बुलंद हैं ऐसी में कोई बड़ा हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.