सीधी । मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खबर सीधी की है जहां के रामपुर नेकिन इलाके में एक शिक्षिका से गैंगरेप की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शिक्षिक स्कूल से अपने घर लौट रही थी, उसी वक्त शिक्षिका के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है. किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटी महिला शिक्षिका थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी.
24 घंटे के अंदर गिरफ्त में आरोपी
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले में फुर्ती दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और पीड़िता के बताए अनुसार आरोपियों की तलाश में लग गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा आईजी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस को जांच के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया है.